आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

आशा वर्कर व फेसलीटेटर यूनियन ?? ?????? ?? ???? ????? ?? ????? ???????? ?????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 02:55 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:26 AM (IST)
आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : आशा वर्कर व फेसलीटेटर यूनियन पंजाब के आह्वान पर अपने रेगुलर वेतन और अन्य जायज मागों को लेकर यूनियन की ओर से नगर निगम परिसर में तीन घटे रोष धरना दिया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया और ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में आशा वर्करों ने माग की कि फेसलीटेटरो का काटा गया एक हजार रुपये प्रति माह पुन: जारी किया जाए और सभी वर्करों को 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाए। खुराक भत्ता भी लागू किया जाए। वर्करों को विभाग में रेगुलर किया जाए और विलेज हेल्थ सेनिटेशन कमेटियों के दायरे से बाहर निकाला जाए। आशा वर्करों का पांच लाख का बीमा मुफ्त किया जाए। काम से निकाले गए वर्करों को बहाल किया जाए। आशा वर्करों व फेसलीटेटरों का पीएफ काटा जाए और रिकॉर्ड रखने का दो हजार अलग तौर पर दिया जाए। आशा वर्करों की ओर से रजिस्टर्ड करवाए गए केसों के इंसेंटिव दिए जाएं। आशा वर्करों व फेसिलिटेटर को हर तरह की इमरजेंसी, मेडिकल, प्रगनेंसी में 6 महीने की छुट्टी दी जाए। हर 10000 की आबादी के पीछे एक आशा वर्कर रखा जाए। आशा वर्करों की फैसिलिटी की मौत के बाद परिवार को सहायता ग्राट दी जाए और उसके परिवारिक मेंबरों को महकमे में अंदर पर तरस आधारित नौकरी दी जाए। अस्पतालों में रात को रहने के लिए आशा वर्कर के लिए अलग कमरे का प्रबंध किए जाने वाले फैसले को तुरंत लागू किया जाए। एएनएम कोर्स के कोटे के मध्य शर्तो को रद करके पांच साल के तो तुजुर्बे वाली आशा वर्करों को फैसिलिटेटर का कोर्स करवाया जाए और आरक्षण 25 प्रतिशत किया जाए।

chat bot
आपका साथी