अरुण खोसला प्रधान, राजेश शर्मा व अवतार पम्मा बने महासचिव

कौमी सेवक रामलीला एवं त्योहार समिति फगवाड़ा की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:24 PM (IST)
अरुण खोसला प्रधान, राजेश शर्मा व अवतार पम्मा बने महासचिव
अरुण खोसला प्रधान, राजेश शर्मा व अवतार पम्मा बने महासचिव

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कौमी सेवक रामलीला एवं त्योहार समिति फगवाड़ा की बैठक मंदिर श्री हनुमानगढ़ी में समिति चेयरमैन बलदेव राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अगले एक साल के लिए नई कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए अरुण खोसला को प्रधान जबकि राजेश शर्मा और अवतार पम्मा को महासचिव का पदभार सौंपा गया। मुकेश शर्मा, शिव कनौजिया और विनोद सूद समिति के डायरेक्टर होंगे। उप प्रधानगी का दायित्व रविन्द्र कुमार, बलराम शर्मा, इंद्रजीत करवल को सौंपा गया। अन्य नियुक्तियों में सोपान खोसला, नरेन्द्र शर्मा, अमित वर्मा, बलवंत बिल्लू तथा विक्रम शर्मा को सचिव, रमेश धीमान और बलवंत बिल्लू को स्टेज सचिव की जिम्मेदारी संभाली गई। स्वागती समिति में रविन्द्र गुप्ता, रूप लाल, सौरव पुरी शामिल हैं। जनरल मैनेजर तरसेम लाल सुमन स्टेज, स्टोर और सीनरी का कामकाज भी देखेंगे। प्रबंधकों में किशोर हीर और प्रदीप शर्मा को स्टेज व सीनरी की सेवा दी गई है। सीनरी इंचार्ज बलजीत सुमन, अंकुर, सौरव, परमजीत, साहिल, स्टेज इंचार्ज लवली कुमार, सुरिन्दर सुमन, रामपाल सुमन, करन और अमित, म्युजिक इंचार्ज निशांत शर्मा और नरिन्दर सिंह, स्टोर इंचार्ज अशोक कुमार, स्टोर सहायक दविन्द्र सुमन बब्बी व निक्की खोसला रिक्की, पंडाल इंचार्ज मुनीष बांसल और नीरज बांसल, लंगर इंचार्ज गुरदीप सैनी, रमन कुमार व चरनजीत होंगे।, लाईट की जिम्मेवारी चंद्र कनौजिया एवं उनकी टीम को सौंपी गई। इसके अलावा शाम लाल गुप्ता, ब्रह्मदत्त शर्मा, मुकुंद लाल अग्रवाल, राकेश बांसल, तिलकराज कलूचा और कीमती लाल शर्मा को सरपरस्त जबकि सलाहकार समिति में शाम लाल गुप्ता, बलदेव शर्मा, और राकेश बांसल को शामिल किया गया। नव निर्वाचित प्रधान अरुण खोसला ने बताया कि राम लीला की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हर साल की तरह प्रथम नवरात्र पर वार्षिक राम नाटक का शुभारंभ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी