गोल चौक में हुए विवाद के मामले में 36 लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी

करीब तीन साल पहले फगवाड़ा के गोल चौक में दो समुदायों के बीच हुए विवाद का मामला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:14 PM (IST)
गोल चौक में हुए विवाद के मामले में 36 लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी
गोल चौक में हुए विवाद के मामले में 36 लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : करीब तीन साल पहले फगवाड़ा के गोल चौक में दो समुदायों के बीच हुए विवाद का केस अदालत में विचाराधीन है। मामले में एडिशनल सेशन जज कपूरथला राजविदर कौर की कोर्ट ने तीन विभिन्न मामलों में सीआरपीसी धारा 319 तहत लगभग 36 लोगों को समन जारी किए थे, जो कि अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिस पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश राजविदर कौर ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। उक्त सुनवाई दौरान अदालत में पेश हुए थाना सिटी फगवाड़ा के सब इंस्पेक्टर भारत भूषण ने अदालत में बयान दिया है कि 17 अगस्त 2021 को अगली पेश तक दोषियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया जाएगा।

ये है मामला

13 अप्रैल 2018 को फगवाड़ा के गोल चौक में दो समुदायों में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष की ओर से कुछ लोग गोल चौक में कथित तौर पर संविधान चौक का बोर्ड लगाने के लिए देर शाम पहुंचे थे। इसका दूसरे तरफ से जरनल समाज मंच तथा हिदू संगठनों की ओर से विरोध किया गया था, जिसमें एक समुदाय से संबंधित बाबी नामक एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसको लेकर फगवाड़ा में कई महीनों तक माहौल तनावपूर्ण रहा था, जिसमें दूसरे समुदाय के शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल, हिदू सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, शिवसेना नेता शीवी बत्ता, भाजपा नेता राजू चाहल अभी तक जेल में है। ये लोग पहले ही हो चुके हैं पेश

इस केस में एडिशनल सेशन जज राजविदर कौर ने धारा 302, 307, 323, 148, 149 आइपीसी, आ‌र्म्स एक्ट, और एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2) (वी) के तहत भाजपा नेता अमरिदर सिंह उर्फ साबी टोरी, संजू चहल, बब्लू सिंह उर्फ बल्लू वालिया, बंटू वालिया, चतररदीप सिंह, करण प्रभाकर, शिव सेना नेता राजेश पलटा, सुशील टिका, आदित्य करवल, आरएसएस नेता योगेश प्रभाकर, करण प्रभाकर उर्फ घंटी, संजीव कुमार शर्मा, जसविदर मेटन, प्रदीप कुमार, संजीव जॉनी को पेश होने के आदेश जारी किए थे। इनमें जमानत पर चल रहे सुशील टिका, आदित्य करवल, सनी बत्ता पेश हो गए थे। इन लोगों की होनी है गिरफ्तारी

एडिशनल सेशन जज राजविदर कौर ने दूसरे पक्ष के लोक इंसाफ पार्टी नेता जरनैल नंगल, बसपा नेता हरभजन सुमन, प्रदीप मल्ल, सागर नंगल, परमिदर बोध, सतीश सुमन, राजपाल घई, कुलविदर कुमार उर्फ मट्टू, बलविदर बोध उर्फ मन्ना, सुरिदर ढडा, पवन बद्दन, रेशम नंगल, अश्वनी कुमार, जसविदर सिंह उर्फ यश बरना, प्रदीप कुमार उर्फ इंजीनियर, बलजिदर, सतीश सुमन बलविदर कुमार और मिटू रेशम लाल, अश्विनी कुमार को पेश होने के आदेश जारी किया है।

chat bot
आपका साथी