फगवाड़ा-होशियारपुर मुख्य सड़क को फोन लेन करने की मिली मंजूरी, 1442.82 करोड़ खर्च होंगे : सोम प्रकाश

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि फगवाड़ा होशियारपुर रोड फोर लेन बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:01 PM (IST)
फगवाड़ा-होशियारपुर मुख्य सड़क को फोन लेन करने की मिली मंजूरी, 1442.82 करोड़ खर्च होंगे : सोम प्रकाश
फगवाड़ा-होशियारपुर मुख्य सड़क को फोन लेन करने की मिली मंजूरी, 1442.82 करोड़ खर्च होंगे : सोम प्रकाश

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : संसदीय क्षेत्र होशियारपुर से सांसद व केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश के अथक प्रयास के चलते फगवाड़ा वासियों को लंबे अर्से से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है। शनिवार को फगवाड़ा में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से फगवाड़ा-होशियारपुर रोड को फोर लेन करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इस संबंधी टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और अगले माह से इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा शुगर मिल चौक से लेकर होशियारपुर तक करीब 47.50 किलोमीटर तक सड़क को फोर लेन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके अलावा फगवाड़ा के लिए एक रिग रोड का प्रस्ताव भी पारित हो गया है जो कि फगवाड़ा से भुल्लाराई बाइपास से होते हुए मेहलीपास वाली सड़क से सीधा गांव चचराड़ी को निकलेगा। इसके निर्माण के पूरा होने के बाद शहर में आए बिना ही हैवी ट्रैफिक बाहर से गुजर जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंधी 30 जून से पहले इसके टेंडर लग जाएंगे और विभाग की ओर से जमीन एक्वायर किए जाने का काम शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले पंजाब में जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर में रिग रोड स्थापित हैं। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए भी करीब 7 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। जिसमें रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज के लिए 2.49 करोड़ रुपए पास किए गए हैं। इससे पहले केवल एक ही ओवर ब्रिज है। इसके अलावा स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज, वीआइपी लांज, कार पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, इलेक्ट्रीकल लोड बढाने के लिए 1.84 करोड़ रुपए, रेलवे की चारों तरफ बाउंड्री के लिए 84 लाख रुपये सहित स्टेशन पर प्लेटफार्माें के शेल्टर व पानी के टंकी के लिए 2.44 करोड़ रुपए पास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा।

किसानों से बातचीत के लिए केंद्र सरकार तैयार : सोम प्रकाश

किसानी आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार किसानों से हर तरह की बातचीत करने के लिए तैयार है परंतु किसान कोई शर्त न रखें। उन्होंने बताया कि इस मसले का हल केवल बातचीत से ही निकल सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही इस मसले का हल हो जाएगा। उन्होंने पंजाब राज्य की राजनीति संबंधी बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की गलती के कारण केवल पंजाब ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी इस स्कीम का पैसा रुक गया था। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने स्कालरशिप स्कीम संबंधी को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवतार सिंह मंड, जिला प्रधान राकेश दुग्गल, पूर्व मेयर अरुण खोसला, नितिन चड्डा, परमजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी