अनु स्कूल कैप्टन व लोकेश बैंड कैप्टन चुने गए

सैनिक स्कूल कपूरथला में अलंकरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:30 PM (IST)
अनु स्कूल कैप्टन व लोकेश बैंड कैप्टन चुने गए
अनु स्कूल कैप्टन व लोकेश बैंड कैप्टन चुने गए

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सैनिक स्कूल कपूरथला में फीता अलंकरण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य कर्नल प्रशांत सक्सेना उपस्थित हुए। इस दौरान स्कूल के अलग-अलग सदनों के लिए कैप्टन का चुनाव किया गया। सभी को प्राचार्य ने संवैधानिक निर्देशों की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा स्कूल कैप्टन, ,बैंड कैप्टन, एनसीसी कैप्टन, एकेडमिक कैप्टन और स्पो‌र्ट्स कैप्टन की नियुक्ति की गई। तत्पश्चात इन्हें सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। स्कूल कैप्टन के रूप में कैडेट अनु, स्कूल बैंड कैप्टन कैडेट लोकेश कुमार,स्कूल एनसीसी कैप्टन कैडेट अभिनव कुमार, स्कूल एकेडमिक कैडेट प्रिस राज, स्कूल ऐडजुडेंट बलजीत सिंह और स्कूल स्पो‌र्ट्स कैप्टन कैडेट आलोक वर्मा की नियुक्ति हुई ।

इसके अलावा तिलक सदन के लिए जतिन पंचाल कैप्टन,ओमेंद्र विक्रम सिंह एडजुटेंड, भगत सदन के लिए अरमानजोत सिंह कैप्टन, अद्वैत पांडे एडजुडेंट, पटेल सदन के लिए वैभव बंधन कैप्टन, मनीष कुमार एडजुडेंट और आजाद सदन के लिए पन्नू कैप्टन तथा अक्षित शर्मा को एडजुडेंट बनाया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य कर्नल प्रशांत सक्सेना ने कहा कि नवनियुक्त कैडेट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। इन्हें व्यक्तिगत सुविधाओं और इच्छाओं से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का पालन करना प्राथमिकता होगी। अनुशासित रहते हुए अनुशासन का पालन कराना आपका कर्तव्य है। आपको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका आत्मविश्वास से पालन करें।

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के छात्र असाधारण माने जाते हैं। शिष्टाचार, अनुशासन और कर्तव्य पालन में आपकी भूमिका स्तरीय होना चाहिए। आपको रोल माडल के रूप में काम करना है ताकि अन्य स्कूल के विद्यार्थी आपका अनुकरण करें । उन्होंने सभी नवनियुक्त कैप्टन और एडजुडेंट्स को शुभकामना और बधाई देते हुए पूरी निष्ठा व लगन से जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर स्कूल की उप प्राचार्य विग कमांडर दीपिका रावत, प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर जेबीएस बेग के अलावा स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी