दरबार बाबा मंगु शाह में मनाया वार्षिक जोड़ मेला

फगवाड़ा के गाव साहनी स्थित नूर-ए-खूदा दरबार बाबा मंगू शाह में वार्षिक जोड़ मेला कोरोना आपदा के चलते संक्षिप्त आयोजन के साथ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 12:55 AM (IST)
दरबार बाबा मंगु शाह में मनाया वार्षिक जोड़ मेला
दरबार बाबा मंगु शाह में मनाया वार्षिक जोड़ मेला

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : फगवाड़ा के गाव साहनी स्थित नूर-ए-खूदा दरबार बाबा मंगू शाह में वार्षिक जोड़ मेला कोरोना आपदा के चलते संक्षिप्त आयोजन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान दरबार के गद्दी नशीन सार्इं करनैल शाह ने चराग व झडे की रस्म के उपरात सरबत के भले की अरदास की। दरबार में नतमस्तक होने के लिए पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने दरबार में नतमस्तक होने के साथ ही सभी को वार्षिक जोड़ मेले की शुभकामनाएं दी। उन्होंने परमात्मा से विश्व को कोरोना वायरस से मुक्त करने की प्रार्थना भी की। सार्इं करनैल शाह ने बताया कि कोरोना आपदा के चलते सभ्याचारक समागम रद कर दिया गया है। प्रबंधकों की ओर से जोगिन्द्र सिंह मान को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामपाल साहनी, हरदीप सिंह नरूड़, चुन्नी लाल निक्का पंच, परमिन्द्र सिंह साहनी, नरेश कुमार, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, नंबरदार देवी प्रकाश, परमजीत कौर पंच, जसवीर सिंह काला पंच के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी