सरकार पर फूटा आंगनबाड़ी कर्मियों का गुस्सा

आगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के सदस्यों ने मागों को लेकर वीरवार को सीडीपीओं कार्यालय के अफसर को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 03:04 AM (IST)
सरकार पर फूटा आंगनबाड़ी कर्मियों का गुस्सा
सरकार पर फूटा आंगनबाड़ी कर्मियों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : आगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के सदस्यों ने मागों को लेकर वीरवार को सीडीपीओ कार्यालय के अफसर परमजीत कौर और हरबंस को प्रदेश सरकार के नाम पर ज्ञापन दिया। उन्होंने मांगें मनवाने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ब्लाक प्रधान विमला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मागें न मानी तो वह उच्च स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जनवरी में चंडीगढ़ स्थित डायरेक्टर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवाएं रेगुलर की जाए। कर्मचारियों को 24 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाए। हेल्पर को 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए। पीएमएमवाइ के पिछले दो सालों के बकाया पैसे जारी किया जाए। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती शुरू की जाए। कच्चे मुलाजिमों के लंबित वेतन जारी किए जाए।

chat bot
आपका साथी