आनंद कॉलेज के12 छात्र नौकरी के लिए शार्टलिस्ट

आनंद कालेज आफ इंजीनियर एंड मैनेजमेंट में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 02:15 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 02:15 AM (IST)
आनंद कॉलेज के12 छात्र नौकरी के लिए शार्टलिस्ट
आनंद कॉलेज के12 छात्र नौकरी के लिए शार्टलिस्ट

जागरण संवाददाता, कपूरथला : वेबसाइट डिजाइन व साफ्टवेयर तैयार करने एवं मोबाइल एप बनाने वाली आईएसओ सर्टिफाइड सर्विस बेस्ड कंपनी की ओर से आनंद कॉलेज आफ इंजीनियर एंड मैनेजमेंट में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में सीएसई बीटेक आठवें व ईसीई छठे समेस्टर के लगभग 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के उपरांत कंपनी पदाधिकारियों ने 12 विद्यार्थियों को शार्ट लिस्ट कर अगली कार्यवाही के लिए अपने मुख्यालय बुलाया है।

मोहाली स्थित आईटी से संबंधित मल्टीनेशनल कंपनी सोलीटेयर इन्फोसिस की ओर से कॉलेज में आयोजित की गई प्लेसमेंट ड्राइव में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज की चेयरपरसन वरिदर कुमारी आनंद उपस्थित हुई। उन्होंने कहा कि कि आनंद कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट में समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद भी उपस्थित हु।

कॉलेज के डायरेक्टर एडमिन डॉ. अरविदर सिंह सेखों व प्रिसिपल डॉ. जीएस बराड़ की देखरेख एवं ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल हेड बरजिदर कौर के नेतृत्व में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव की शुरूआत कंपनी के चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर गगन साहेनी व उनकी सहयोगी गुरप्रीत कौर ने की। उन्होंने कहा की उनकी कंपनी आइएसओ सर्टिफाइड सर्विस बेस्ड कंपनी है जिसका प्रमुख कार्य वेबसाइट डिजाइन करना, साफ्टवेयर तैयार करना व मोबाइल एप आदि बनाना हैं। कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ओर से आगे भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं समूह स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी