नेल आर्ट मुकाबले में अमनदीप ने मारी बाजी

हिदू कन्या कॉलेज में टैलेंट हंट मुकाबला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:06 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
नेल आर्ट मुकाबले में अमनदीप ने मारी बाजी
नेल आर्ट मुकाबले में अमनदीप ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : हिदू कन्या कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन टैलेंट हंट मुकाबला करवाया गया। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका डॉ. रवजोत कौर, डॉ. कुलविंदर कौर, डॉ. भूपिंदर कौर, परमजीत कौर, ऋतु गुप्ता, जसदीप कौर, डॉ. अश्वनी राणा, सारिका कांडा, सुप्रिया शर्मा और संजीव भल्ला ने निभाई। प्रिसिपल डॉ. अर्चना गर्ग ने प्रतिभागियों को बधाई दी। मुकाबले का संचालन डॉ. अमन ज्योति और डॉ. तजिन्दर कौर ने किया। टैलेंट हंट के ओवरआल कोआर्डिनेटर जसवंत कौर और डॉ. कुलविंदर कौर उपस्थित थे।

मेंहदी मुकाबले में निशा पहले स्थान पर रही जबकि दूसरा स्थान रचना को मिला। अर्पनप्रीत कौर और जसलीन कौर तीसरे स्थान पर रही। हाबी डिस्पले मुकाबला आकृति ने जीती। सोलो डांस मुकाबले में सुलक्षणाप्रीत को पहला तथा मानसी को तीसरा स्थान मिला। नेल आर्ट मुकाबले में अमनदीप कौर को पहला तथा मुस्कान ने दूसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी मुकाबले में अंजली ने पहला, सोनिया ने दूसरा तथा जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बेस्ट स्पीकर का खिताब दिव्याज्योत कंवर तथा सिमरन सिद्धू ने जीता। सोलो सांग मुकाबले में प्रभजोत कौर को पहला, तरनप्रीत कौर को दूसरा तथा बबली शर्मा को तीसरा स्थान मिला। फैंसी ड्रेस मुकाबले में गुरलीन कौर को पहला स्थान मिला। पीपीटी मुकाबले में प्रिया पहले स्थान पर रही तथा सिदकप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

गिफ्ट पैकिग मुकाबले में निशा को पहला तथा सैजल यादव को दूसरा स्थान मिला। बेस्ट आउट आफ वेस्ट मुकाबले में जसप्रीत कौर ने पहला, गुरलीन कौर ने दूसरा तथा सुखमनजोत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिग मुकाबले में पायल को पहला गुरलीन कौर को दूसरा तथा रवनीत कौर को तीसरा स्थान मिला। प्रिसिपल डॉ. अर्चना गर्ग ने विजेता रही छात्राओं को बधाई दी तथा उन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी