गांवों का करवाया जा रहा सर्वपक्षीय विकास : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश का विकास करवा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:37 PM (IST)
गांवों का करवाया जा रहा सर्वपक्षीय विकास : धालीवाल
गांवों का करवाया जा रहा सर्वपक्षीय विकास : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के हर हलके का सर्वपक्षीय विकास करवा रही है। प्रदेश सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का बिना किसी पक्षपात के लोगों की माग के मुताबिक विकास करवा रही है। सरकार के पास विकास के कामों के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं है। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही। धालीवाल ने कहा कि साल 2017 में काग्रेस सरकार का सत्ता में आने के बाद से पंजाब का समूचित विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार गांव वासियों को शहरों की तर्ज पर हर अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करवा रही है। इसी के तहत फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पड़ते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का भी सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बेशक मौजूदा समय में सरकार के सामने कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियां हैं लेकिन इसके बावजूद पंजाब सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवा रही है। विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता फगवाड़ा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करना है जिनमें पक्की व उच्च क्वालिटी की सड़कें, सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें सहित उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल है। विधायक धालीवाल ने कहा कि जब वह फगवाड़ा के विधायक चुने गए हैं तब से लेकर फगवाड़ा में करोड़ों के विकास के काम करवाए जा चुके हैं। उनका मकसद सिर्फ हलके का विकास करवाना है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। शहर की नई सड़कों और सड़कों की मरम्मत के अलावा शहर में शत प्रतिशत सीवरेज डालने का काम भी किया जा रहा है जो कि आने वाले दिनों में मुकम्मल हो जाएगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा का माडर्न सिटी के रूप में विकसित करना उनका सपना है।

chat bot
आपका साथी