शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का करवाया जा रहा सर्वपक्षीय विकास : विधायक

विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब विकास की ओर अग्रसर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:14 PM (IST)
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का करवाया जा रहा सर्वपक्षीय विकास : विधायक
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का करवाया जा रहा सर्वपक्षीय विकास : विधायक

संवाद सहयोग, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब विकास की ओर अग्रसर है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य की जनता किया हर वादा पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार का मकसद पंजाब वासियों को जनहित से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध करवाना है। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उच्च क्वालिटी की शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना है और इस पर करोड़ों रुपये खर्च जा रहे हैं। धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद का चार्ज संभालने के बाद से ही लगातार सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पंजाब वासियों के हितों में फैसले ले रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपये जारी किए गए हैं। फगवाड़ा हलके में शहरी व ग्रामीण स्तर पर विकास के काम करवाए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि अकाली दल, भाजपा व आप का प्रदेश में आधार लगभग खत्म हो चुका है। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के पास विकास कार्यो के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं है। उपचुनाव के दौरान फगवाड़ा की जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि फगवाड़ा के विकास में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। शहरी व ग्रामीण स्तर पर रिकार्ड तोड़ विकास के काम करवाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी