15 राशन डिपो होल्डर्स को अलाटमेंट पत्र दिए

घर-घर रोजगार योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 49 राशन डिपो शुरू होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:48 PM (IST)
15 राशन डिपो होल्डर्स को अलाटमेंट पत्र दिए
15 राशन डिपो होल्डर्स को अलाटमेंट पत्र दिए

जागरण संवाददाता, कपूरथला : प्रदेश सरकार की तरफ से घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को पहल के आधार पर राशन डिपो की अलाटमेंट की गई है। जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 49 नए राशन डिपो की अलाटमेंट की जानी है। शनिवार को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत और राशन डिपो की अलाटमेंट को लेकर आयोजित आनलाइन कार्यक्रम में विधायक राणा गुरजीत सिंह शामिल हुए। विधायक राणा गुरजीत सिंह ने 15 राशन डिपो होल्डर को अलाटमेंट पत्र सौंपे गए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कारोबार मिशन के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को राशन डिपो का अलाटमेंट करके उन्हें स्वरोजगार के काबिल बनाया है। यह सामाजिक और आर्थिक समानता की तरफ अहम कदम है। राशन डिपो से लोगों को राशन लेने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्मार्ट राशन कार्ड योजना शुरू की गई है। स्मार्ट राशन कार्ड की मदद से लाभार्थी प्रदेश में किसी भी जगह से गेहूं ले सकते हैं।

जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर गीता बिशंभू ने बताया कि कपूरथला के लिए पांच, सुलतानपुर लोधी के लिए पांच और फगवाड़ा के लिए पांच राशन डिपो होलर्ड को अलाटमेंट पत्र सौंपे गए हैं। इन राशन डिपो होल्डर्स को पंजाब सरकार की तरफ से प्रति क्विंटल गेहूं 50 रुपये कमीशन दिया जाएगा। राशन डिपो होल्डर कपूरथला निवासी राहुल ने बताया कि राशन डिपो मिलने से वह अपना काम शुरू करने के काबिल हो गया है। इस मौके पर एडीसी जनरल राहुल चाबा, एसडीएम वरिंदरपाल सिंह बाजवा, अनूप कल्हन चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, ब्लाक कांग्रेस देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह सैदोवाल, नरिंदर मनसू और अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी