एमआर टीकाकरण मुहिम के लिए डीसी ने मांगा सहयोग

किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए हम सभी का सहयोग जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 09:10 PM (IST)
एमआर टीकाकरण मुहिम के लिए डीसी ने मांगा सहयोग
एमआर टीकाकरण मुहिम के लिए डीसी ने मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता, कपूरथला : किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए हम सभी का सहयोग जरूरी है। उक्त शब्द डीसी मोहम्मद तय्यब ने मीसल व रूबेला टीकाकरण मुहिम संबंधी वीरवार को करवाई गई प्रेस कांफ्रैंस के दौरान जाहिर करते हुए लोगों को अफवाह से बचने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों और माता-पिता को प्रेरित करते हुए कहा कि उक्त टीका बच्चों को दो खतरनाक बीमारियों से बचाता है। इसलिए वह उक्त टीकाकरण मुहिम का सहयोग करें। इस दौरान जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. सु¨रदर कुमार, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. सारिका दुग्गल, जिला सेहत अफसर डॉ. कुलजीत ¨सह, बच्चों के रोगों के माहिर डॉ. कंवलजीत कौर, जिला एपीडीमोलॉजिस्ट डॉ. शोभना बांसल, डॉ. जसमीन कौर, ईएमए के प्रधान डॉ. सुरजीत कौर, लायन क्लब से डॉ. जसंवत ¨थद, डॉ. राजकुमार भगत, डॉ. राजीव भगत, सुदेश शर्मा, जिला मास मीडिया अफसर परमजीत कौर, नीलम कुमारी, रजनी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। सोशल मीडिया पर हो रहा गलत प्रचार

उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से मीसल और रूबेला के उक्त टीके को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। इसके कारण बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को टीका लगाने संबंधित असमंजस की स्थिति बनी हुई है। डीसी मोहम्मद तय्यब ने कहा कि उक्त टीकाकरण मुहिम देश के 15 राज्यों में पहले चलाई जा चुकी है और 1 मई को पंजाब भर में इस मुहिम को चलाया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व सेहत संगठन की ओर से प्रमाणित यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने उक्त वैक्सीनेशन के संबंध में सोशल मीडिया पर हो रहे गलत प्रचार का खंडन किया गया और कहा कि यह शरारती अनसरों द्वारा किया जा रहा प्रचार है व हम सभी को इन अफवाहों की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि एकजुट होकर इस टीकाकरण मुहिम में शामिल होकर मीसल व रूबेला जैसी खतरनाक बीमारियों से बच्चों को बचाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी