एक मार्च को पंजाब विधानसभा का घेराव करेगा अकाली दल

कपूरथला में यूथ अकाली दल के नेताओं ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:12 PM (IST)
एक मार्च को पंजाब विधानसभा का घेराव करेगा अकाली दल
एक मार्च को पंजाब विधानसभा का घेराव करेगा अकाली दल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कांग्रेस सरकार की लोक विरोधी नीतियों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने मोर्चा खोल दिया है। शिरोमणी अकाली दल की ओर से एक मार्च को प्रधान सुखबीर सिंह की अगुआई में विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें शिरोमणि अकाली दल विधानसभा क्षेत्र कपूरथला के हलका इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह की अगुआई में अकाली नेता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह खुराना के आदेशों के अनुसार यूथ अकाली दल दोआबा जोन के उपाध्यक्ष अवि राजपूत के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में बैठक एक आयोजित की गई। बैठक में अवि राजपूत ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई। अवि राजपूत ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं को हल करने में नाकाम साबित हो रही है। रोजाना बढ़ रही महंगाई से लोग त्रस्त हैं। वि राजपूत ने कहा कि पूरे पंजाब से शिअद के वर्कर व नेता चंडीगढ़ में सुबह दस बजे पहुंचें, जबकि कपूरथला क्षेत्र से 500 से अधिक अकाली वर्कर इस दिन चंडीगढ़ में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने चुनाव मेनिफेस्टो में कहा था कि पंजाब के किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा लेकिन वह वादा पूरा करने में सरकार विफल रही है। इस मौके पर अशोक शर्मा, मंजीत काला, राजा सिद्धू, कुलदीप धीर, राजबीर वालिया, तनवीर फेयली, दीपक बिष्ट, सुमित कपूर, प्रभजीत सिंह, सेंडी, करण महिरा, अनिल वर्मा, एरियन गिल, पारस, आकाश, करवीर लुका, मणि, शाम, नवतेज सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुनील, सुखदीप, गोल्डी, शेखुपुरिया, जस्सी, सतनाम सिंह आदि उपस्थित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी