व्यापारियों के लिए बना है कृषि सुधार कानून : वरमानी

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधेयक पारित होने से कांग्रेस नेताओं में खुशी का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:16 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:16 AM (IST)
व्यापारियों के लिए बना है कृषि सुधार कानून : वरमानी
व्यापारियों के लिए बना है कृषि सुधार कानून : वरमानी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को पंजाब में निष्प्रभावी करने के लिए कैप्टन सरकार की ओर से पेश किए प्रस्ताव तथा जवाब में तीन कानून बनाने के लिए लाए बिलों का काग्रेस व्यापार सेल पंजाब के प्रदेश महासचिव व उद्योगपति विमल वरमानी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब विधानसभा में केंद्र के कृषि कानूनों को निष्प्रभावी करने के लिए एक साथ एक प्रस्ताव व तीन बिल पेश करके स्पष्ट किया है कि काग्रेस पार्टी तथा पंजाब सरकार इस मुद्दे पर किसानों के साथ है। साथ ही केंद्र को भी संदेश दिया है कि पंजाब के किसानों के हितों से खिलवाड़ सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने वास्तव में किसानों के वोट का आसरा लेकर व्यापारियों के हित में नए कानून बनाए हैं। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के प्रभाव को राज्य में रोकने के लिए पंजाब सरकार ने जो तीन बिल पेश किए हैं उनमें किसानों की आशकाओं को दूर किया गया है। मंडियों के बाहर खरीद करने वालों को कोई टैक्स अदा न करने के प्रावधान को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने अपने कानून में स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कहीं भी गेहूं और धान न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर नहीं खरीदा जा सकेगा। अगर कोई कंपनी या व्यापारी ऐसा करेंगे तो उन्हें तीन साल का सजा और जुर्माना भुगतना होगा।

chat bot
आपका साथी