डॉ. आंबेडकर के राजगृह में तोड़फोड़ करने वालों पर हो कार्रवाई

??????? ??????? ?????? ?? ?????? ?????? ??? ????? ?? ??? ?? ??????? ?? ????? ????? ?????? ??? ???????? ?? ???? ??????? ???

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 02:35 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:08 AM (IST)
डॉ. आंबेडकर के राजगृह में तोड़फोड़ करने वालों पर हो कार्रवाई
डॉ. आंबेडकर के राजगृह में तोड़फोड़ करने वालों पर हो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, कपूरथला : बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर सोसायटी रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के प्रधान क्रिशन लाल जस्सल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने डॉ. आंबेडकर के मुंबई के दादर में स्थित राजगृह की तोड़फोड़ की है जो कि शर्मनाक हरकत है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर देश में लोकतंत्र की नींव रखी थी। उनको भारत रत्न का खिताब देकर सम्मानित किया था। डॉ. आंबेडकर के देश के निर्माण में दिए गए योगदान को को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उक्त नेताओं ने कहा कि बाबा साहिब की मौत के 65 वर्ष बीतने के उपरांत भी उनके बुतों और उनकी याद में बनाई गई इमारतों से छेड़छाड़ करना यह साबित करता है कि मनुवादी ताकतें पहले भी बाबा साहिब से नफरत करती थी और आज भी कर रही है। अब देश विदेश के करोड़ो लोग जागरूक हो चुके हैं।

इस मौके पर डॉ. बीआर आंबेडकर सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सल, महासचिव धर्म पाल पैंथर, सीनियर उप प्रधान संतोख राम जनागल, प्रचार साचिव निरवैर सिंह, कंनवीनर कशमीर सिंह, कैशियर गुरदयाल सिंह जस्सल, निर्मल सिंह, डॉ. जनक राज भुलाना, पूरन चंद बोध, करनैल सिंह बेला, प्रमोद सिंह, जगजीवन राम भटोये, धर्मवीर, टेक चंद, सुदेश कुमार, रघुबीर चंद, रजनी सहोता नानो मल्लियां, रेखा भुलाना, परमजीत पाल आदि ने केंद्र सरकार से आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी