फगवाड़ा के अकाल स्टेडियम में खुली एएएस सॉकर एक्सीलेंस अकादमी

अकाल स्टेडियम में एएएस सॉकर एक्सीलेंस अकादमी की शुरुआत हो गई है। वीरवार को स्टेडियम में अकादमी की शुभारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध फुटबालर व अर्जुन अवार्डी गुरदेव सिंह गिल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 07:42 PM (IST)
फगवाड़ा के अकाल स्टेडियम में खुली एएएस सॉकर एक्सीलेंस अकादमी
फगवाड़ा के अकाल स्टेडियम में खुली एएएस सॉकर एक्सीलेंस अकादमी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : अकाल स्टेडियम में एएएस सॉकर एक्सीलेंस अकादमी की शुरुआत हो गई है। वीरवार को स्टेडियम में अकादमी की शुभारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध फुटबालर व अर्जुन अवार्डी गुरदेव सिंह गिल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि पूर्व भारतीय कुश्ती कोच और पंजाब कुश्ती संघ के महासचिव पीआर सोंधी विशेष तौर पर शामिल हुए। अकादमी के उद्घाटन के मौके पर गुरदेव सिंह गिल ने कहा कि फगवाड़ा में अकादमी खुलने से फुटबाल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का मौका मिलेगा। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को फुटबाल किट वितरित की। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उन्हें फुटबाल के गुर भी सिखाए। कहा कि वह हमेशा ही फुटबाल खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एएएस अकादमी को जिस भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी, वह जरूर करेंगे। वहीं अकादमी की शुरूआत के लिए सभी को बधाई दी। मंच का संचालन बीएस बागला ने किया। कार्यक्रम के अंत में एएएस स्पो‌र्ट्स एंड सोकर एक्सीलेंस के एमडी डा. मोहम्मद सलीम जावेद ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि फगवाड़ा व आसपास के फुटबाल खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे। इस मौके पर फगवाड़ा फुटबाल अकादमी के चेयरमैन त्रिलोचन सिंह, प्रधान बीएस बागला, राजिदर सिंह, गुरदीप सिंह सैनी, सुरजीत सिंह, नीरज भल्ला, डा. मंजीत सिंह, जसवीर सिंह, दीपेंद्र नागंशी, दीपक, विशाल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी