बावा लालवानी स्कूल में वेबिनार करवाया

बावा लालवानी पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन वेबिना करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 02:21 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
बावा लालवानी स्कूल में वेबिनार करवाया
बावा लालवानी स्कूल में वेबिनार करवाया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बावा लालवानी पब्लिक स्कूल के अध्यापकों और दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आनलाइन वेबीनार जंबोरी एजूकेशन में भाग लिया। जंबोरी एजूकेशन के सह-संस्थापक ओर डायरेक्टर प्रणव गुप्ता ने कहा कि जंबोरी एजूकेशन देश की सबसे पुरानी तथा उच्च शिक्षा सलाहकार में से एक है जो कि सेट, एक्ट, टीफल, जीआरई, में महारत रखती है। यह फर्म जंबोरी आइवी लीग की यूनीवर्सिटी जैसे कि आक्सफर्ड, हावर्ड, एमआइटी, इनसेड, एलबीएस आदि में सफलतापूर्वक छात्रों के प्रोफाइल बिल्डिंग तथा प्रवेश में मार्गदर्शन में सहायता कर रही है। वेबीनार में कई विषयों पर चर्चा की गई। प्रिसिपल डॉ. एकता धवन ने पूरे आयोजन की सराहना करते हुए सभी छात्रों तथा अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी