जरा सी सावधानी कर सकती है डेंगू से बचाव : मिड्डा

साथ ही क्लब द्वारा स्कूल को महिला मुक्केबाज मेरिकाम मिल्खा सिंह नीरज चोपड़ा व अर्जुन अवार्डी इन्द्र सिंह जैसे नामवर भारतीय खिलाड़ियों का सामूहिक होर्डिंग भेंट किया गया ताकि बच्चों में भी उन जैसे बनकर देश का नाम रोशन करने का जज्बा पैदा हो। अंत में रोटेरियन अजय जंजूआ ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बेअंत सिंह रविन्द्र चोट महिन्द्र सेठी अमरजीत सिंह रियात के अलावा क्लब सचिव हकूमत राय स्कूल प्रिसिपल इन्द्रजीत सिंह सहित समूह स्टाफ मेंबर व सौ से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:59 PM (IST)
जरा सी सावधानी कर सकती है डेंगू से बचाव : मिड्डा
जरा सी सावधानी कर सकती है डेंगू से बचाव : मिड्डा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : आइएमए पंजाब के पूर्व प्रधान डा. एसपीएस सूच के नेतृत्व में रोटरी क्लब फगवाड़ा साउथ ईस्ट द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत सरकारी कन्या हाई स्कूल चाचोकी में स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया। क्लब के प्रधान प्रेमपाल पब्बी के नेतृत्व में स्कूल पहुंची टीम में मनोज मिड्डा भी विशेष तौर पर शामिल थे। मिड्डा ने कहा कि जरा सी सावधानी रखकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है। डेंगू का बुखार एक खास तरह के मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर साफ पानी में पनपते है। इसलिए गड्ढों, गमलों, कूलरों मे पानी ज्यादा समय तक खड़ा नहीं रहने देना चाहिए। मच्छर से बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने किया। उन्होंने छात्राओं को खेलों में रुचि लेने की प्रेरणा दी। साथ ही क्लब द्वारा स्कूल को महिला मुक्केबाज मेरिकाम, मिल्खा सिंह, नीरज चोपड़ा व अर्जुन अवार्डी इन्द्र सिंह जैसे नामवर भारतीय खिलाड़ियों का सामूहिक होर्डिंग भेंट किया गया, ताकि बच्चों में भी उन जैसे बनकर देश का नाम रोशन करने का जज्बा पैदा हो। अंत में रोटेरियन अजय जंजूआ ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बेअंत सिंह, रविन्द्र चोट, महिन्द्र सेठी, अमरजीत सिंह रियात, के अलावा क्लब सचिव हकूमत राय, स्कूल प्रिसिपल इन्द्रजीत सिंह सहित समूह स्टाफ मेंबर व सौ से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी