9091 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

शनिवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:29 PM (IST)
9091 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
9091 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शनिवार श्री सत्य नारायण मंदिर, राधा स्वामी सत्संग घर, अमरनाथ हिदू हाई स्कूल में व सिविल अस्पताल में कुल 9091 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डीपीएम डा. सुखविंदर कौर ने बताया कि जिले में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 462266 तक पहुंच गई है। रविवार को भी श्री प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक 18 से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। डीआइओ डा. रणदीप सिंह ने बताया कि वैक्सीन की खेप कम होने के कारण सेहत विभाग की ओर से वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। जो वैक्सीन बची है वह धार्मिक स्थानों को लगाने के लिए दे दी जाएगी।

जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले, 15 एक्टिव केस

जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के दो मरीज मिले थे जबकि शनिवार को पांच नए मरीज मिले हैं। अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1102 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें चार पाजिटिव तथा 1087 नेगेटिव मिले। 11 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। उधर, एंटीजन पर किए गए टेस्ट में एक सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल कुल संख्या 17820 तक पहुंच गई है। इस समय जिले में कोरोना के 15 एक्टिव केस चल रहे हैं। जिला सेहत विभाग के अधिकारियों ने शहरवासियों को त्योहार के सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों का पालन करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी