लोक अदालत में 817 मामलों का निपटारा

जिले में शनिवार को 13 बेंच स्थापित कर नेशनल लोक अदालत एवं प्री-लोक अदालतों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:29 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 AM (IST)
लोक अदालत में 817 मामलों का निपटारा
लोक अदालत में 817 मामलों का निपटारा

जागरण संवाददाता, कपूरथला : कपूरथला, फगवाड़ा और सुल्तानपुर लोधी में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिनमें लगभग 2,266 मामले शामिल किए गए। इनमें से 817 मामलों का मौके पर निपटारा कर 11 करोड़ 54 लाख 38 हजार 155 रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर सेटल की गई।

जिला और सेंशन जज किशोर कुमार की अगुआई में जिला कचहरी परिसर कपूरथला में आठ, सब डिवीजन फगवाड़ा में तीन और सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में दो बैंच स्थापित किए गए थे।

नेशनल लोक अदालत में क्रिमनल कंपाउंडेबल, धारा 38 एनआइ एक्ट, बैंक रिकवरी मामला, एमएसीटी मामला, बिजली और पानी के बिलों संबंधी मामले, वैवाहिक मामले के अलावा अन्य लंबित मामले शामिल किए गए।

लोक अदालत में उपस्थित लोगों में अपने मामलों के निपटारे करवाने का उत्साह पाया गया। कपूरथला में ज्यूडिशियल बैंच की प्रधानगी सीजेएम किशोर कुमार, एडिशनल जिला व सेशन जज राजविंदर कौर, एडिशनल जिला और सेशन जज रमन कुमार, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) जसबीर कौर, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोनिका लांबा एवं एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कपूरथला महेश कुमार, एडिशनल सिविल जज(सीनियर डिवीजन) भुलत्थ सुशील बोध, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रियंका शर्मा एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पूनम कश्यप ने की।

बैंच में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगराज सिंह काहलों, जेजे एस. अरोड़ा, उपाध्यक्ष परमजीत कौर काहलों, सचिव पीयूष मनचंदा, परमजीत सिंह हंसपाल, नीतिन शर्मा, हमीश कुमार, प्रदीप कुमार ठाकुर, डेविड जोन, अजय कुमार, खलार सिंह, चंद्र शेखर, ज्ञान सिंह नूरपुरी, मनीश लुथरा, अभिषेक ढल्ल, मंजू बाला एडवोकेट, ज्योति धीर, संजीव अग्रवाल सोशल वर्कर की ओर से बतौर मेबर हिस्सा लिया गया।

जज किशोर कुमार ने बताया कि लोक अदालत में मामले लगाने से समय और धन दोनों की बचत होती है। इसके फैसले के खिलाफ अपील किसी भी उच्च अदालत में नहीं लगाई जा सकती है और लोक अदालत से निपटाए गए मामलों में दोनों पक्षों की जीत होती है।

chat bot
आपका साथी