कैंप में 80 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

फगवाड़ा के सतनामपुरा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:30 PM (IST)
कैंप में 80 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 80 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के पुराना सतनामपुरा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप पूर्व पार्षद पवित्र सिंह के प्रयासों से लगाया गया। दलबीर कौर, जुगलीन तथा विशाल कुमार की टीम ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई। पवित्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम तथाविधायक धालीवाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर रतन लाल, सुभाष चंद्र, राममूर्ति, बलवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह व हरीश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोरोना के चार नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शनिवार को कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 17728 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में कोरोना के 24 एक्टिव केस चल रहे हैं तथा शनिवार को दो मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 17152 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 1753 लोगों के सैंपल लिए गए। कपूरथला में 530, फगवाड़ा में 169, भुलत्थ में 91, सुल्तानपुर लोधी में 110, बेगोवाल मे 137, ढिलवां में 175, काला संघिया में 157, फत्तूढींगा में 144, पांछटा में 169 व टिब्बा में 71 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी