77984 लोग लगवा चुके वैक्सीन, लक्ष्य अब भी दूर

जिले में टीकाकरण अभियान धीमी गति से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:24 PM (IST)
77984 लोग लगवा चुके वैक्सीन, लक्ष्य अब भी दूर
77984 लोग लगवा चुके वैक्सीन, लक्ष्य अब भी दूर

नरेश कद, कपूरथला

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिले में चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम के तहत सेहत विभाग की ओर से पहले चरण में जिले के ढाई लाख सीनियर सिटीजन को टीका लगाने का लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लोगों की उदासीनता व जागरूकता की कमी से अब तक सिर्फ एक लाख लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया है। जिले का अभी तक कोई भी ऐसा गांव नही है, जिसके 45 साल से ज्यादा आयु वालों के 100 फीसद लोगों को टीका लगा हो। गांवों में टीका लगाने का आंकड़ा 50 फीसदी से भी कम है। अभी जिले में वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 77984 तक ही पहुंच सकी है। कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, फगवाड़ा, भुलत्थ, नडाला, ढिलवा, बेगोवाल, टिब्बा, काला सखिया, तलवंडी चौधरियां, खैड़ा दोना, फत्तू ढीगा, सुभानपुर आदि में टीकाकरण का प्रतिशत गांवों की तुलना में मामूली सा बेहतर है अधिकांश लोग कोरोना के टीका को लेकर अभी दुविधा में है।

टीका लगवाने से खत्म हो जाता है संक्रमण का डर : हरजिंदर

माडल टाउन निवासी सतवंत कौर और पावरकाम से रिटायर्ड जेई हरजिदर सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाया है। टीका लगाने के बाद मन से कोरोना की दहशत भी निकल जाती है तथा इम्यूनिटी बढ़ जाती है। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है लेकिन वह टीका लगवाने से लगवाने से कतरा रहे है।

परिवार के साथ लगवाया टीका : सतबीर

डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सुपरिंडेंटेंट सतबीर सिंह चंदी का कहना है कि वह साल 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। 14 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद स्वस्थ हुए। उन्होंने अपने परिवार के साथ कोरोना का टीका लगवाया है तथा बहुत राहत महसूस करते हैं।

दाना मंडियों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी

जिले की चार सब-डिवी•ानों में पड़ते फगवाड़ा, भुलत्थ, ढिलवां व कपूरथला में 2.50 वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य है लेकिन अभी भी 173016 को वैक्सीन का टीका लगना अभी बाकी है। कपूरथला में 6173, फगवाड़ा में 7378, ढिलवां में 1869 व भुलत्थ में 1074 लोगों को टीका लगाया गया है। इसके बावजूद टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है।

जिले में मंगलवार को 1659 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डीपीएम डा. सुखविदर कौर ने बताया कि जिले में मंगलवार को 11 काउंटरों पर कुल 1659 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को कपूरथला के सिविल अस्पताल में 555, सुल्तानपुर लोधी में 94, फगवाड़ा में 190, टिब्बा में 80, बेगोवाल में 247, भुलत्थ में 62, ढिलवां में 20, सुरखपुर में 20, डडविडी 20, ईएसआइ अस्पताल फगवाड़ा में 20 तथा परमजीतपुर में 40 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी