67 नए मरीज मिले, छह की मौत

कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 02:02 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 02:02 AM (IST)
67 नए मरीज मिले, छह की मौत
67 नए मरीज मिले, छह की मौत

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। सोमवार को जिले में कोरोना से तीन महिलाओं सहित छह मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को कोरोना से मरने वाले वालों में भुल्लाराई फगवाड़ा का 55 साल का बुजुर्ग, पलाही गेट फगवाड़ा का 77 साल का बुजुर्ग, भंडाल बेट का 82 साल का बुजुर्ग, संधू चट्ठा की 84 वर्षीय महिला, मोहल्ला नेचे बंदा कपूरथला की 75 वर्षीय महिला तथा कमराए कपूरथला की 72 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं सोमवार को जिले में कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को अमृतसर लैब से आई रिपोर्ट में 22 पॉजिटिव, एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 16, ट्रूनेट पर किए गए टेस्ट में पांच और प्राइवेट लैब मिली रिपोर्ट में 24 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कोरोना से 140 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3398 हो गई है। जिले में सोमवार को कोरोना टेस्ट के लिए 1727 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

इन जगहों से मिले संक्रमित मरीज

सिविल अस्पताल के डॉक्टर राजीव भगत ने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में आरसीएफ कपूरथला से दो, गांव भुलाणा से तीन, पुलिस लाईन कपूरथला से एक, उच्चा सैफलाबाद कपूरथला से एक, रमनीक चौक कपूरथला से एक, सैनिक स्कूल कपूरथला से तीन, पीटीयू इब्बन से दो, मॉडल टाउन कपूरथला से एक, जीएनए फैक्ट्री फगवाड़ा से दो, धर्मकोट फगवाड़ा से एक, चाचोकी फगवाड़ा से एक, एसबीएस नगर फगवाड़ा से एक, ढिलवां से एक, शिवपुरी फगवाड़ा से एक, भुलत्थ से छह, शेखूपुर कपूरथला से एक, बेगोवाल से पांच तथा सुल्तानपुर लोधी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. राजीव भगत ने लोगो से अपील की कि वह घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी