रक्तदान कैंप में 51 यूनिट रक्त एकत्रित

ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:02 AM (IST)
रक्तदान कैंप में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
रक्तदान कैंप में 51 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में हर साल की तरह ब्लड बैंक के चेयरमैन कुलदीप सरदाना की प्रेरणा से व‌र्ल्ड ब्लड डोनर्ज दिवस मनाया गया। ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोतरा ने बताया कि कोविड -19 कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार समागम का आयोजन नहीं किया गया। रक्तदान करने वालों को बारी-बारी ब्लड बैंक बुलाया गया। इस तरह 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। पहले कैंप का उद्घाटन सिटीजन राइटस फोरम के प्रधान डा. जेएस विर्क ने किया। उन्होंने विश्व ब्लड डोनर्स डे बारे विस्तार से बताया तथा कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इंसान शारीरिक और मानसिक तौर पर तंदरुस्त होता है। रक्तदान करने वालों को पिन लगा कर व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोतरा ने रक्तदान करने वालों तथा गणमान्य का आभार प्रकट किया। कैंप को सफल बनाने में डा. एसपी सिंह, सनी बद्धण, अमित वर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर टीडी चावला, विश्वामित्र शर्मा, कुलदीप कुमार, रूप लाल, तारा चंद चुंबर, मोहन लाल, रवींद्र चोट आदि उपस्थित थे।

कोरोना से बचाव के लिए हिदायतों का करें पालन : धालीवाल संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से नई गाइडलाइन जारी की है। देश में संभावित रूप से कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। विधायक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में विस्तार देखने को मिल रहा है जिसको रोकने के लिए पंजाब सरकार उचित प्रबंध कर रही हैं। इसी के तहत नई गाइड लाईन जारी की गई है। विधायक ने लोगों से भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी हिदायतों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, बस कुछ सावधानियां इस्तेमाल करते हुए इससे बचना है। विधायक ने कहा कि इसके लक्षणों में बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ, थकावट शामिल है। इससे बचाव के लिए समय-समय पर हाथों को कम से कम 40 सेकंड के लिए अच्छी तरह साबुन के साथ साफ करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें तथा शारीरिक दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर ज्यादा से ज्याद लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

chat bot
आपका साथी