कैंप में 45 लोगों ने करवाई ब्लड शुगर की जांच

लोक सेवा दल ने फगवाड़ा के खेड़ा रोड पर कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:31 PM (IST)
कैंप में 45 लोगों ने करवाई ब्लड शुगर की जांच
कैंप में 45 लोगों ने करवाई ब्लड शुगर की जांच

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लोक सेवा दल फगवाड़ा की तरफ से लगाए जा रहे मासिक फ्री ब्लड शुगर चेकअप कैंप खेड़ा रोड स्थित सत्यम लैब में लगाया गया। कैंप में करीबन 45 लोगों की ब्लड शुगर चेक की गई उन्हें और उन्हें अन्य टेस्ट करवाने के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी गई। कैंप के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि लोक सेवा दल की ओर से हर महीने के पहले रविवार को कैंप लगाया जाता है। इस कैंप के दौरान ब्लड शुगर मुफ्त में चेक की जाती है और दूसरे सभी प्रकार के टेस्ट करवाने हेतु 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। उन्होंने कहा कि शुगर मौजूदा समय में एक आम बीमारी है। यह बीमारी कब हो जाए इस बारे में व्यक्ति पता नहीं चलता है। इसलिए समय समय पर हमें शुगर लेवल का चेकअप करवाते रहना चाहिए। इसके अलावा खानपान में कुछ बदलाव करके इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है और हमें रोजाना सैर और व्यायाम करना चाहिए। इस मौके पर प्रधान वरिदर शर्मा, मुख्य सचिव दविदर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, मनमोहन सिंह वालिया, पवन कश्यप, निरवैर सिंह, पवन कुमार कालड़ा, मुकेश गोयल, डा. मुनीश कालिया व अमरीक भी उपस्थित थे।

कैंप में 160 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की तरफ से सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में डा. रणदीप सिंह डीआइओ कपूरथला के सहयोग व एसएमओ डाक्टर मीनू टंडन के नेतृत्व में ईएसआइ अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में लगाया गया। इस दौरान 160 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डा. मीनू टंडन ने कहा कि लोगों को बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाना चाहिए। वैक्सीनेशन इंचार्ज कांता देवी ने सभा की तरफ से महामारी के दौरान समाज की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की तथा टीकाकरण कैंप में सहयोग हेतु टीम का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा. रोहित बंगा, विपिन अरोड़ा सर्जन ईएसआइ, प्रितपाल कौर तुली, डाक्टर नरेश कुमार बिट्टू, आरपी शर्मा, साहिबजीत सिंह, राज कुमार, राजीव दीक्षित रमिंद्र कौर, नरिंद्र सैनी, सुखवंत कौर, शुभम कांडपाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी