4200 लोगों को लगा टीका, वैक्सीन खत्म होने से आज नहीं लगेगा कैंप

जिला सेहत विभाग को शुक्रवार को देर रात कोविशील्ड वैक्सीन मिली थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:22 PM (IST)
4200 लोगों को लगा टीका, वैक्सीन खत्म होने से आज नहीं लगेगा कैंप
4200 लोगों को लगा टीका, वैक्सीन खत्म होने से आज नहीं लगेगा कैंप

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिला सेहत विभाग को शुक्रवार को देर रात कोविशील्ड वैक्सीन मिली थी। शनिवार को लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई गई। कपूरथला में विभिन्न धार्मिक स्थानों व सिविल अस्पताल में कुल 895 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डो•ा लगाई गई। पहली डोज के लिए आए हुए लोग निराश होकर घर लौटे। शनिवार को 4200 लोगों को वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो गया। रविवार को जिले में किसी भी धार्मिक स्थानों व अन्य जगहों पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। जिले में अब तक 261306 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सिविल अस्पताल के डीपीएम डा. सुखविदर कौर ने बताया कि शनिवार को कपूरथला के धार्मिक स्थानों में 895, सुल्तानपुर लोधी में 221, फगवाड़ा में 490, टिब्बा में 313, काला संघिया में 304, बेगोवाल में 370, भुलत्थ में 55, ढिलवां में 317, फत्तूढींगा में 316, पांछटा में 316, आरसीएफ में 260, ईएसआइ फगवाड़ा में 344 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि कोविशील्ड व को-वैक्सीन में कोई फर्क नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।

सिविल अस्पताल कपूरथला के एसएमओ डा. संदीप धवन ने कहा कि वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो गया है। रविवार को वैक्सीन नहीं लग पाएगी।

chat bot
आपका साथी