विदेश भेजने के नाम पर 3.90 लाख ठगे, मामला दर्ज

थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यक्ति पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 11:52 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर 3.90 लाख ठगे, मामला दर्ज
विदेश भेजने के नाम पर 3.90 लाख ठगे, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना कोतवाली पुलिस ने स्पेन भेजने के नाम पर 3.90 लाख की ठगी करने के वाले आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रणजीत कौर पत्नी फतेह सिंह निवासी गांव अलौदीपुर ने एसएसपी को दी लिखित शिकायत में बताया कि इंद्रजीत सिंह निवासी सावन सिंह कालोनी जिला अमृतसर ने उसके पुत्र गुरहरमीत सिंह को विदेश भेजने के लिए वर्ष 2018 में बात तय की थी। इंद्रजीत ने उससे 3.90 लाख रुपये ले लिया और उसके बेटे को स्पेन नहीं भेजा। पैसे मांगने पर नहीं लौटाया। जांच के दौरान आरोपी पर लगाए गए सभी आरोप सही निकले। पुलिस ने जांच रिपोर्ट को डीए लीगल के पास भेजकर राय प्राप्त की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

महिला से मारपीट करने के आरोप में तीन नामजद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना भुलत्थ पुलिस ने गांव भटनूरां कलां में महिला से मारपीट कर घायल करने के आरोप में मां बेटी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बलविदर कौर निवासी गांव भटनूरा कलां ने बताया कि रविवार को वह घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान उसकी कुलविदर कौर, उसकी बेटी चहल व रमन कौर सभी निवासी गांव भटनूरा कलां के साथ किसी बात को विवाद हो गया। तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिस कारण वह घायल हो गई। थाना भुलत्थ की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी