सीनियर सिटीजन सहित 3615 लोगों ने लगवाया टीका

जिले में शुक्रवार को 3615 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:42 PM (IST)
सीनियर सिटीजन सहित 3615 लोगों ने लगवाया टीका
सीनियर सिटीजन सहित 3615 लोगों ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शुक्रवार को 3238 सीनियर सिटीजन सहित 3615 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिले में अब तक 68672 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। डीपीएम डा. सुखविदर कौर ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 24 काउंटरों पर कुल 3615 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कपूरथला के सिविल अस्पताल में 663, सुल्तानपुर लोधी में 70, फगवाड़ा में 470, बेगोवाल में 220, भुलत्थ में 50, टिब्बा में 70, पांछटा में 130, फगवाड़ा के नरुला अस्पताल में 30, कपूरथला के जेजे ट्रोमा अस्पताल में 10, कौशल नर्सिंग होम में 10, ईएसआइ में 120, काला संघिया में 160, ढिलवां में 520, फत्तूढींगा में 130, आरसीएफ में 227, रायका मोहल्ला में 8, हदियाबाद में 110, सुरखपुर में 120, भाणोलंगा में 68, खालू में 90, परमजीतपुर में 80, पलाही में 130 व रानीपुर में 70 लोगों को टीका लगाया गया।

अस्पतालों में टीका लगाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाए : डीसी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : डीसी दीप्ति उप्पल ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहते अधिकारियों व कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए शनिवार व रविवार को सब-डिवीजन स्तर के अस्पतालों में विशेष कैंप लगाने के हुक्म दिए गए है। डीसी ने माल विभाग, सहकारिता, शिक्षा, ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग, समाजिक सुरक्षा, खुराक सप्लाई, खेतीबाड़ी विभाग व लोक निर्माण विभाग के मुखियों से कहा कि वह अपने विभाग के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण करवाएं। सरपंचों व पंचों को भी टीका लगाया जाए। डीसी ने नगर-निगम कपूरथला व फगवाड़ा के सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण करवाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर विभाग के मुखी यह यकीनी बनाए कि उनके तहत सेवा निभा रहा कोई भी कर्मचारी वैक्सीन लगाने से न रहे।

chat bot
आपका साथी