ओंकार नगर में 300 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

फगवाड़ा के ओंकार नगर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:07 PM (IST)
ओंकार नगर में 300 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
ओंकार नगर में 300 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल के निर्देशों पर सेहत विभाग की ओर से वार्ड नंबर 31 में पड़ते ओंकार नगर में कांग्रेस नेता हर्ष शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन लगाया गया। कैंप के दौरान करीबन 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। हर्ष शर्मा ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के मकसद प्रदेश सरकार की ओर से फ्री टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 18 से अधिक आयु के लोगों को निश्शुल्क टीका लगाया जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन लगाई है वह पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना रोजाना का काम सामान्य दिनों की तरह ही कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालना करने की अपील की तथा वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने के लिए विधायक धालीवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सरदार दलजीत सिंह, जोगिदर पाल, शारदानंद सिंह. डा. गिरजा प्रसाद, जगतार सिंह. मंगल सिंह भी उपस्थित थे।

वार्ड 49 में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल के दिशा-निर्देशों पर वार्ड नंबर 49 में युवा कांग्रेस नेता अगम पराशर के नेतृत्व में सेहत विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया। कैंप के दौरान 150 लोगों को वैक्सीन लगाई है। अगम पराशर ने कहा कि वार्ड वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेहत विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे है। कैंप के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सेहत विभाग सहित विधायक धालीवाल का आभार जताया। अगम पराशर ने कहा कि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए लोगो कोरोना वैक्सीन लगाएं और प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालना करें। इस मौके पर सीनियर कांग्रेस अशोक पराशर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी