आयुर्वेदिक कैंप में 30 लोगों ने करवाई सेहत की जांच

फगवाड़ा में दयावंति फाउंडेशन की ओर से निश््शुल्क आयुर्वेदिक कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:29 PM (IST)
आयुर्वेदिक कैंप में 30 लोगों ने करवाई सेहत की जांच
आयुर्वेदिक कैंप में 30 लोगों ने करवाई सेहत की जांच

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर की प्रसिद्ध संस्था दयावंति फाउंडेशन की ओर से संजीवनी स्कीम के तहत मैनेजर परमजीत सिंह व डाक्टर रमनदीप की अध्यक्षता में फगवाड़ा के ब्लड बैंक में लगाया गया। कैंप में डाक्टर रमनदीप ने करीब 30 लोगों का चेकअप किया व उन्हें दवाइयां बांटी। डा. रमनदीप ने कहा कि लोगों को किसी भी बीमारी के चलते डरना नही चाहिए बल्कि बीमारी के संबंध में अपने परिवारिक सदस्यों को बताना चाहिए ताकि समय रहते इलाज किया जा सके। डा. रमनदीप ने फाउंडेशन के चेयरमैन सतीश बतरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के चलते जरूरतमंद लोगों को अपना इलाज करवाने में आसानी हो रही है। इस अवसर पर नवदीप बेदी, मलकीयत सिंह रघवोत्रा, मेहरप्रीत सिंह, बलविदर सिंह, मोहन लाल, कृष्ण कुमार, रुप लाल, विश्वामित्र के अलावा अन्य उपस्थित थे।

शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के गुरु हरगोबिद नगर में स्थित ब्लड बैंक में चेयरमैन केके सरदाना की रहनुमाई व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोतरा की देखरेख में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा मनाया गया। स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल के निर्देशों के तहत आयोजित पखवाड़े के दौरान स्वयं इच्छा से रक्तदान के लिए तैयार हुए लोगों के सहयोग से 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मलकीयत सिंह रघबोतरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस हर साल एक अक्टूबर को 1975 से डा. जय गोपाल जोली जिनको भारत में संचारित बीमारियों की दवाओं के पितामह कहा जाता है, को समर्पित करके मनाया जाता है। डा. जय गोपाल जोली ने पैसे के बदले रक्त की परंपरा के विपरीत स्वयं इच्छा के साथ रक्तदान करने की प्रेरणा दी थी। पखवाड़े के अंतिम दिन समाप्ति कैंप का उद्घाटन बलजिदर सिंह एक्सईएन नगर निगम फगवाड़ा ने किया। उन्होंने ब्लड बैंक के प्रयास की सराहना कर कहा कि हर तंदरुस्त व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आइएसबीटीआइ (इंडियन सोसायटी आफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इसूअनहैअमेनटोलजी) पंजाब के महासचिव डा. एमपी सिंह ने रक्तदान करने वाले युवाओं से दूसरे को भी उनसे सीख लेने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान पखवाड़े को सफल बनाने में विकास कोंडल और नरेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तारा चंद चुंबर, रूप लाल, पतविन्द्र सिंह छाबड़ा, मोहन लाल तनेजा, कृष्ण कुमार, विश्वामित्र शर्मा, गुलाब सिंह, नवदीप सिंह, टीडी चावला, कुलदीप दुग्गल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी