जिले में अब तक 273440 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिले में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का आंकड़ा ढाई लाख से भी पार हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:15 PM (IST)
जिले में अब तक  273440 लोगों का हुआ टीकाकरण
जिले में अब तक 273440 लोगों का हुआ टीकाकरण

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

जिले में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का आंकड़ा ढाई लाख से भी पार हो गया है। गत दिन यह संख्या 273440 तक पहुंच गई है। वीरवार को 5859 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें कर्मचारियों ने अलावा समाजसेवी संस्थाएं पूरा सहयोग कर रही हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के डीपीएम डा. सुखविदर कौर ने बताया कि कपूरथला के धार्मिक स्थानों में 1913, सुल्तानपुर लोधी 346, फगवाड़ा 615, टिब्बा 271, काला संघिया 100, बेगोवाल 444, भुलत्थ 111, ढिलवां 467, फत्तूढींगा 322, पांछटा 390, आरसीएफ 495, ईएसआइ फगवाड़ा में 379 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को पहली डोज में 1906, दूसरी डो•ा में 963, सीनियर सिटीजन को 183 व 309 तथा 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को पहली डोज में 666 तथा दूसरी डो•ा में 1825 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि शहर में सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड व को-वैक्सीन में कोई भी फर्क नहीं है। इसलिए हमें कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवानी जरूर लगवानी चाहिए। चाहे वह कोवैक्सीन हो या फिर कोविशील्ड।

अमरनाथ हिदू हाई स्कूल में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप के दौरान 18 से 45 वर्ष तक के लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई। इस कैंप की व्यवस्था की गणमान्य लोगों के द्वारा सराहना की गई। स्कूल के डायरेक्टर शाइन शर्मा ने जिले के डिप्टी कमिश्नर, सिविल सर्जन कपूरथला तथा समूह स्टाफ सदस्य का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी