स्टेट गुरुद्वारा साहिब में 240 बच्चों ने दी धार्मिक परीक्षा

धार्मिक परीक्षा के लिए शहर के अलग-अलग जगहों पर सेंटर बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 07:30 PM (IST)
स्टेट गुरुद्वारा साहिब में 240 बच्चों ने दी धार्मिक परीक्षा
स्टेट गुरुद्वारा साहिब में 240 बच्चों ने दी धार्मिक परीक्षा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बच्चों को अपने गौरवमयी इतिहास से अवगत करवाने सबंधी सिख जीवन जांच सेवा सोसायटी की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तीसरी वार्षिक धार्मिंक परीक्षा अलग-अलग गांवों के सेंटरों व स्टेट गुरुद्वारा साहिब में ली गई। सोसायटी के सेवादार ज्ञानी हरप्रीत सिंह एमए ने बताया कि परीक्षा के लिए करीब 4500 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी। गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा बिशनपुर जट्टां, गुरुद्वारा साहिब गांव दबुर्जी, गुरुद्वारा साहिब खोजेवाल, कांजली, धालीवाल दोनां, कोट गोबिदपुर आदि 22 सेंटरों में परीक्षा ली गई।

मीडिया इंचार्ज सुखविदर मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि स्टेट गुरुद्वारा साहिब में हुई परीक्षा दौरान करीब 240 विद्यार्थियों ने गुरुबाणी आधारित सिलेबस में से परीक्षा दी। पहली कक्षा वाले बच्चों से केवल सिलेबस ही सुना गया। हर ग्रुप में से पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को लैपटाप, साइकिल व स्टडी टेबल ईनाम के तौर पर नवंबर में होने वाले समागम दौरान दिए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाली सभी विद्यार्थियों, सेंटर इंचार्ज समेत सहयोगी अध्यापकों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

स्टेट गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर भाई पलविदर सिंह कठियाला ने बताया कि गुरु महाराज व फकीरों की जीवनी तथा उनके उपदेश व शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। परीक्षा के उपरांत सिमरनजीत कौर, गुरविदर कौर, हरप्रीत कौर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल, मैनेजर पलविदर सिंह कठियाला, सहयोगी शख्शीयतों, विद्यार्थियों के माता-पिता का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सतिदरपाल सिंह, अमनजोत सिंह वालिया, प्रो.सरदूल सिंह औजला, गुरदीप सिंह वालिया, ओंकार सिंह, जोबनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह बबलू, तरविदर मोहन सिंह भाटिया, धनप्रीत सिंह भाटिया, दविदर सिंह देव, सवरण सिंह, गुरविदर कौर, जसविदर कौर, पुनीत कौर, जसदीप कौर, अमनप्रीत कौर, हरविदर कौर, हरप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, पंकज वालिया, मनजीत बहादुर सिंह बावा, दविदरपाल कौर बावा, भूपिदर सिंह, शमशेर सिंह, अजीत सिंह, गुरशरण सिंह, जतिदर सिंह, भवलीन कौर के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी