जिले में 2397 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कपूरथला में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:22 PM (IST)
जिले में 2397 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जिले में 2397 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 2397 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को श्री सत्य नारायण मंदिर, स्टेट गुरुद्वारा साहिब में कुल 2397 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 636599 तक पहुंच गई है। डीआइओ डा. रणदीप सिंह ने बताया कि 18 से लेकर 44 वर्ष तक के 681 लोगों को पहली डोज तथा 942 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से लेकर 60 वर्ष तक के 266 लोगों को पहली डोज तथा 382 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। सीनियर सिटीजन के वर्ग में 72 लोगों को पहली डोज तथा ं 46 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। तीन गर्भवती महिलाएं तथा दूध पिलाने वाली पांच माताओं को वैक्सीन लगाई गई।

कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : त्योहारों के मद्देनजर हम सभी को चौकस रहना चाहिए और कोरोना से बचाव के लिए नियमों की पालना करनी चाहिए। यह बात सिविल सर्जन डा.गुरिदरबीर कौर ने कही। उन्होंने लोगों को अपील की है कि वह बाजारों में अधिक भीड़भाड़ में जाने से बचे। अपने पास सैनिटाइजर जरुर रखें और मास्क पहन कर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और इससे बचाव के लिए हमें सजग रहना पड़ेगा।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा.राजीव भगत ने दुकानदारों से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर नजदीकी के सरकारी सेहत केंद्र में डाक्टर से संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी