छह महिलाओं सहित कोरोना के 23 नए मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:52 PM (IST)
छह महिलाओं सहित कोरोना के 23 नए मरीज
छह महिलाओं सहित कोरोना के 23 नए मरीज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। रविवार को छह महिला सहित 23 कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 4415 तक पहुंच गई है। रविवार को स्वस्थ होने पर कोरोना के 10 मरीजों को अस्पातल से छुट्टी दे दी गई।

सिविल सर्जन डा. सुरिदर कुमार ने बताया कि रविवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1077 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिनमें 1056 नेगेटिव और 21 पाजिटिव है। इसके अलावा निजी लैब में किए गए टेस्ट में दो सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए 396 लोगों के सैंपल लिए गए। कपूरथला में 10, फगवाड़ा में आठ, बेगोवाल में 55, ढिलवां में 70, काला संघिया में 51, फतूढींगा में 25, पांछटा में 114 व टिब्बा में 20 लोगों के सैंपल लिए गए।

सिविल अस्पताल के डा. राजीव भगत ने बताया कि रविार को पाजिटिव आने वाले मरीजों में फगवाड़ा का 53 वर्षीय व 80 वर्षीय बुजुर्ग, नूर महल का 35 वर्षीय व्यक्ति, बेगोवाल का 25 वर्षीय युवक, फगवाड़ा का 45 वर्षीय व्यक्ति, फगवाड़ा की 47 वर्षीय महिला, गांव डोगरांवाल का 55 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। डा. राजीव भगत ने शहर निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें। जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले। मास्क पहने तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। हाथों को साबुन से साफ करते रहें। खांसी, बुखार या जुकाम होने पर वह मेडिकल स्टोर से बिना डाक्टर की सलाह से दवाई नहीं खरीदें तथा स्वास्थ्य केंद्र में आकर कोविड टेस्ट करवाएं।

chat bot
आपका साथी