पांच महिलाओ सहित 21 नए कोरोना संक्रमित, 4350 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जिले में मंगलवार को पांच महिलाओं सहित 21 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब संक्रमितों की संख्या 4350 तक पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:48 PM (IST)
पांच महिलाओ सहित 21 नए कोरोना संक्रमित, 4350 पहुंची संक्रमितों की संख्या
पांच महिलाओ सहित 21 नए कोरोना संक्रमित, 4350 पहुंची संक्रमितों की संख्या

निशांत, कपूरथला : जिले में मंगलवार को पांच महिलाओं सहित 21 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब संक्रमितों की संख्या 4350 तक पहुंच गई है। इस समय जिले में 98 एक्टिव केस हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है।

मंगलवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1063 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 1045 नेगेटिव और 18 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए 115 टैस्ट में 112 नेगेटिव व तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। पांच कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। जिले में मंगलवार को 1289 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिनमें कपूरथला के सिवल अस्पताल में 268 सैंपल लिए गए। इनके अलावा फगवाड़ा में 257, भुलत्थ में 59, सुल्तानपुर लोधी में 76, बेगोवाल में 101, ढिलवां में 128, काला संघिया में 64, फतूढींगा में 79, पांछटा में 191 व टिब्बा में 159 सैंपल लिए गए। इन सैंपल में 115 टैस्ट जो एंटीजन पर किए गए थे, उनकी रिपोर्ट में तीन पाजिटिव और 112 नेगेटिव पाए गए। बाकी के सभी सैंपल अमृतसर के मेडिकल कालेज में भेज दिए गए है। बुधवार को इन सैंपल की रिपोर्ट आएगी।

सिविल अस्पताल के सिवल सर्जन डा. सुरिदर कुमार ने बताया कि पाजिटिव आने वाले मरीजों में 52 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 65 वर्षीय व्यक्ति बेगोवाल, 33 वर्षीय नौजवान फगवाड़ा, 55 वर्षीय महिला एसबीएस नगर फगवाड़ा, 38 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 38 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 28 वर्षीय महिला भुलत्थ, 32 वर्षीय महिला भुल्तथ, 58 वर्षीय व्यक्ति एसबीएस नगर, 46 वर्षीय व्यक्ति जालंधर, 45 वर्षीय महिला फगवाड़ा, 33 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 33 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 39 वर्षीय व्यक्ति आरसीएफ कपूरथला, 30 वर्षीय नौजवान कपूरथला, 58 वर्षीय व्यक्ति व 57 वर्षीय व्यक्ति आरसीएफ कपूरथला, 55 वर्षीय व्यक्ति ढूडियांवाल कपूरथला, 55 वर्षीय व्यक्ति अर्बन अस्टेट कपूरथला, 52 वर्षीय व्यक्ति नडाला जिला कपूरथला तथा 36 वर्षीय महिला कपूरथला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।

chat bot
आपका साथी