18 से 44 साल के 186 निर्माण श्रमिकों को लगी कोरोना वैक्सीन

सोमवार को जिले के चार सेंटरों में लोगों को टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:32 PM (IST)
18 से 44 साल के 186 निर्माण श्रमिकों को लगी कोरोना वैक्सीन
18 से 44 साल के 186 निर्माण श्रमिकों को लगी कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सोमवार को जिले के चार सेंटरों में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के 186 निर्माण श्रमिकों को कोरोना का टीका लगाया गया। कपूरथला में 79, फगवाड़ा में 40, सुल्तानपुर लोधी 17, ईएसआई फगवाड़ा 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में सोमवार को कुल 677 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक जिले में 116694 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। डीपीएम डाक्टर सुखविदर कौर ने बताया कि कपूरथला के सिविल अस्पताल में 109, सुल्तानपुर लोधी में 17, फगवाड़ा में 50, टिब्बा में 20, काला संघिया में 30, भुलत्थ में 30, फत्तूढींगा में 80, आरसीएफ में 101, परमजीतपुर में 10, ईएसआइ फगवाड़ा में 130 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिससे जिले में सोमवार को कुल 677 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करे सरकार

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : कोरोना महामारी के दौरान व्यापारी, मजदूर और आम जनता आर्थिक तंगी झेल रही हैं। लोग सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सरबजीत सिंह लुबाणा ने भुलत्थ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अरविद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के लोगों को दो महीने का मुफ्त राशन और आटो रिकशा चालकों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इसके साथ ही बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांगों को कोरोना काल में 5000 रुपये पेंशन दी जा रही है। सरबजीत सिंह लुबाणा ने कहा कि कैप्टन सरकार को राहत पैकेज का एलान करना चाहिए। इस अवसर पर शेरसिंह सिकरी सर्कल इंचार्ज, लखविदर सिंह नंगल लुबणा, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, जरनैल सिंह फौजी, मणि, पंकज सुनेजा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी