जाब फेयर में 18 युवकों को नौकरी के लिए चुना

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अधीन शुरू की गई योजना के तहत 18 को चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:39 PM (IST)
जाब फेयर में 18 युवकों को नौकरी के लिए चुना
जाब फेयर में 18 युवकों को नौकरी के लिए चुना

जागरण संवाददाता, कपूरथला : पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अधीन शुरू की गई हाई एंड जाब मेलों के क्रम में डीबीईई कपूरथला में वीरवार को एक हाई एंड जाब मेला लगाया गया। इस मेले में प्राइवेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों आइडीबीआइ फेडरल, अबरोल इंजीनियरिंग व‌र्क्स और इन्फार्मेशन प्वाइंट ने हिस्सा लिया और मेले में भाग ले रहे योग्य आवेदकों को 2.50 लाख वार्षिक पैकेज दिए गए। इसमें जिला कपूरथला से संबंधित सबंधित 43 आवेदकों ने मेले में भाग लिया, जिसमें से कंपनियों की तरफ से 18 आवेदको को शार्टलिस्ट किया गया। इनमें क्रमवार हाई एंड जाब मेले के बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी कपूरथला नीलम महे ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना के तहत अगला हाईएंड जाब मेला सात दिसंबर को डीबीईई कपूरथला में लगाया जाएगा। इस मेले में प्रमुख निजी संस्थानों जैसे वीआर प्रोफेशनल और पुखराज आदि कंपनियां भाग लेंगी और चुने गए आवेदकों को 2.50 लाख से अधिक के सालाना पैकेज पेश किए जाएंगे। उन्होंने जिले में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट युवकों को सात दिसंबर को लगाए जाने वाले इस हाई-एंड जाब मेले में भाग लेकर इस मेले का लाभ लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी