कैंप में 160 लोगों ने करवाई सेहत की जांच

रेल कोच फैक्ट्री में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 02:23 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 02:23 AM (IST)
कैंप में 160 लोगों ने करवाई सेहत की जांच
कैंप में 160 लोगों ने करवाई सेहत की जांच

जागरण संवाददाता, कपूरथला : रेल कोच फैक्ट्री के प्रशासनिक कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय विशेष मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। कैंप 26 तथा 27 फरवरी तक चलेगा। बुधवार को इस कैंप में प्रशासनिक कार्यालय में काम करने वाले 160 कर्मचारियों के सेहत की जांच की गई। कैंप में कर्मचारियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। बीमारी से पीड़ित होने वालों को संतुलित खानपान तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए परामर्श दिया गया। मेडिकल कैंप आरसीएफ के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल अफसर डॉक्टर एसपीएस सचदेवा के मार्गदर्शन में लगाया जा रहा है। कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच डाक्टर हरमनप्रीत सिंह ने की। विशेष परामर्श डाक्टर सुरेश चंद, सहायक चीफ मेडिकल ऑफिसर की ओर से दिया जा रहा है।

डाक्टर एसपीएस सचदेवा ने कहा कि आरसीएफ में कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रति प्रशासन बेहद सतर्क है। कर्मचारियों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए विशेष मेडिकल कैंप भी समय समय पर लगाए जा रहे हैं। यह कैंप वीरवार को भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी