किसानों को फसल बेचने में नहीं होगी परेशानी आढ़तियों के 151.45 करोड़ जारी : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने कहा कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:44 PM (IST)
किसानों को फसल बेचने में नहीं होगी परेशानी आढ़तियों के 151.45 करोड़ जारी : धालीवाल
किसानों को फसल बेचने में नहीं होगी परेशानी आढ़तियों के 151.45 करोड़ जारी : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की ओर से राज्य की मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। कैप्टन सरकार ने आढ़तियों से किए अपने वादे को निभाते हुए आढ़तियों की बकाया 151.45 करोड़ की राशि भी जारी कर दी है। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। विधायक ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने करीब पांच हजार आढ़तियों को बकाया राशि की अदायगी करनी थी। निगम की ओर से देरी किए जाने के कारण सरकार ने अपने खजाने से इन आढ़तियों को राशि जारी कर दी ताकि मंडीकरण के दौरान गेहूं की खरीद में कोई व्यवधान पैदा न हो। विधायक धालीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब में काग्रेस की सरकार बनने के बाद बीते चार साल में किसानों की आमदनी में 90668 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। विधायक ने कहा कि कोरोना आपदा के मद्देनजर प्रदेश की सभी मंडियों में सभी हिदायतों व नियमों को ध्यान में रखा गया है। उन्हें यकीन है कि किसान, आढ़ती, मंडी बोर्ड व खरीद एजेंसिया निर्विघ्न गेहूं खरीद को यकीनी बनाई जा रही है। विधायक धालीवाल ने किसानों और गेहूं खरीद की व्यवस्था से जुड़े लोगों से अपील की कि सभी मास्क पहनें व कोरोना महामारी को लेकर सभी हिदायतों की पालना करें। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा हलके में पड़ती सभी मंडियों में गेहूं खरीद का काम तेजी से व बढि़या ढंग से चल रहा है। उन्होंने खुद मंडियों का निरीक्षण किया है। वहीं विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए।

chat bot
आपका साथी