फत्तूढ़ींगा 1500 लोगों को लगी वैक्सीन

फत्तूढ़ींगा में अलग-अलग जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:57 PM (IST)
फत्तूढ़ींगा 1500 लोगों को लगी वैक्सीन
फत्तूढ़ींगा 1500 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर के आदेशों व सीनियर मेडिकल अफसर सीएचसी फत्तूढींगा की अध्यक्षता में ब्लाक फत्तूढींगा में 1500 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एसएमओ अफसर डा. राजीव पराशर ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन सुरक्षित है व लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आ रहे है। नोडल अफसर डा. तरदीप सिंह ने बताया कि फत्तूढींगा के गुरुद्वारा साहिब में लगाए गए कैंप में 350, सुरखपुर में 500, जहांगीरपुर में 150, खालू में 400, घणीके में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर डा. अरुण, डा. जसमीन, एलएचवी निशा, पूजा, गुरप्रीत सिंह, दविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

10923 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शुक्रवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 10923 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डीआईओ डा. रणदीप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 503846 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कपूरथला स्थित श्री सत्य नारायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि शुक्रवार को वैक्सीनेशन कैंप दौरान मंदिर परिसर में 685 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों के बैठने तथा जलपान की व्यवस्था मंदिर कमेटी की तरफ से की गई थी।

पलाही रोड पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : सेहत विभाग की ओर से खालसा हेरीटेज संस्था के सहयोग से पलाही रोड पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया।कैंप के दौरान करीबन 150 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। संस्था के प्रधान सुखविदर सिंह खालसा ने बताया कि कोरोना महामारी के जल्द खात्मे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाएं और प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी