कैंप में 150 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

फगवाड़ा के खेड़ा रोड स्थित मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:31 PM (IST)
कैंप में 150 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 150 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

लायंस इंटरनेशनल 321-डी (रीजन-16) के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गुरदीप सिंह कंग के प्रयासों से श्री कृष्णा धाम बाबा बालक नाथ मंदिर खेड़ा रोड में विधायक बलविदर सिंह धालीवाल तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी का भी विशेष सहयोग रहा। एसएमओ. डा. लैंबर राम के निर्देशों के तहत पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 150 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई। कैंप का उद्घाटन मुख्यअतिथि मनोहर सिंह भोगल एनवायरनमेंट चेयरमैन 321-डी ने किया। उनके साथ जोन चेयरमैन परमिंद्र सिंह निज्जर, जोन चेयरमैन गुरप्रीत सिंह सैनी, सुशील शर्मा एमएमआर इंचार्ज आर-16, लायन अतुल जैन प्रधान लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी भी उपस्थित रहे। गुरदीप सिंह कंग ने विधायक धालीवाल, एसएमओ डा. लैंबर राम, टीकाकरण टीम सहित समूह सहयोगियों का धन्यवाद किया तथा लोगों से टीका लगवाने की अपील की। अतुल जैन ने भी कहा कि टीकाकरण कैंप लगाने का सिलसिला लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से चार कैंप लगाए जा चुके हैं और जल्दी ही अगला टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। सुशील शर्मा ने गुरदीप सिंह कंग की ओर से रीजन की सभी लायंस क्लबों को साथ लेकर समाज सेवा में योगदान को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर पूर्व रिजन चेयरपर्सन बलविन्द्र सिंह, सुनील ढींगरा, अमित कुमार आशु, पीआरओ संजीव लांबा, जुगल बवेजा, विनय कुमार बिट्टू, एसपी बसरा, मंदिर के महंत बृज कुमार भारद्वाज, शशि भारद्वाज, राकेश कुमार, अजय कुमार, संजीव सूरी, शशि कालिया, जसवीर माही, रविन्द्र चड्ढा के अलावा लायंस क्लब फगवाड़ा डायमंड, लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास, लायंस क्लब मेहटियाना गोल्ड बंदगी के सदस्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी