कैंप में 150 लोगों ने करवाई आंखों की जांच

गांव पलाही में आंखों व शुगर जांच कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:31 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 AM (IST)
कैंप में 150 लोगों ने करवाई आंखों की जांच
कैंप में 150 लोगों ने करवाई आंखों की जांच

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : खत्री समाज वेलफेयर सोसायटी फगवाड़ा और इनरव्हील क्लब ने गांव पलाही में आंखों और शुगर का मुफ्त चेकअप कैंप सोसायटी प्रधान रमन नेहरा व क्लब प्रधान विम्मी शर्मा की अध्यक्षता में लगाया। कैंप में लगभग 150 लोगों के आंखों की जांच की गई। लोगों ने ब्लड शुगर भी चेक करवाया। जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गई।

रमन नेहरा ने लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में हमें नेत्रदान भी करना चाहिए। नेत्रदान महादान है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से हड्डियों व दिल की बीमारी से संबंधित कैंप भी लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर जतिंदर सिंह, रविंदर भार्गव, रामिंद्र कौर, परमजीत कौर, केके शर्मा, सुभाष, डॉ. सुनिल कुमार, तरीभुवन कोहली, हरजीत सिंह, गुरशरण कौर, जोधन सिंह, अजित सिंह, गुरदेव सिंह लंबरदार, हरमिंदर सिंह, डिंपल बेदी, सोनम सहदेव, मंजू आनंद, डॉ. भूपिंदर कौर व गांव वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी