छह विचाराधीन कैदियों से 13 मोबाइल बरामद

कपूरथला स्थित माडर्न जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 11:01 PM (IST)
छह विचाराधीन कैदियों से 13 मोबाइल बरामद
छह विचाराधीन कैदियों से 13 मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थेह कांजला पर स्थित माडर्न जेल में कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है।

दो सितंबर को माडर्न जेल में जेल प्रशासन की ओर से की गई चेकिंग के दौरान दो गैंगस्टर समेत छह विचाराधीन कैदियों से 13 मोबाइल, 14 सिम, 12 बैटरियां व दो ईयर फोन बरामद किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

माडर्न जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट गुरजंट सिंह, भगवंत सिंह व जसविदर सिंह ने बताया कि वह दो सितंबर को पुलिस कर्मियों की मदद से जेल में बंद कैदियों के बैरेक की तलाशी ले रहे थे। पुलिस कर्मियों ने ने जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी मीना रानी उर्फ वीना निवासी बबलके जालंधर, गैंगस्टर जसपाल सिंह उर्फ जस्सी निवासी गांव कालवां रुपनपुर, गैंगस्टर भूपिदर सिंह उर्फ बिदा निवासी पंडोरी वारिस अमृतसर, धरमिदर सिंह उर्फ जिम्मा निवासी गांव लाटियांवाल सुल्तानपुर लोधी, जोसुआ अमैगा उर्फ स्मिथ निवासी अकैरा गाना वैस्ट अफ्रीका गाना, अमरजीत सिंह उर्फ बिल्ला निवासी वार्ड नंबर एक बेगोवाल से 13 मोबाइल फोन, 14 सिम, 12 बैटरियां व दो ईयर फोन बरामद किया।

200 लीटर लाहन समेत युवक काबू

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने 200 लीटर लाहन के साथ युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान तलवंडी चौधरियां के पास मौजूद थे। सूचना मिली कि बचन सिंह निवासी भैनी हुसैन खां अपने घर में शराब निकाल कर ग्राहकों को बेचता है। पुलिस ने छापामारी के दौरान घर से 200 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी