कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के 195 छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:17 PM (IST)
कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कमला नेहरू पब्लिक स्कूल के 195 छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणामों में शामिल हुए। स्कूल की छात्रा अर्शदीप कौर व इशिका अग्रवाल ने कामर्स में 96.6 प्रतिशत अंक, दीक्षा कौर ने ह्यूमिनिटी में 96.4 प्रतिशत अंक, ऋषभ कौड़ा ने कामर्स में 96.2 प्रतिशत अंक, साइंस स्ट्रीम में फलक लांबा ने 95.6 प्रतिशत और कामर्स स्ट्रीम में पूनम ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

195 छात्रों में से 42 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए। साइंस स्ट्रीम में छात्र वरुण गुप्ता और स्मृति ने 95.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान मिला। चक्षु शरद 95 प्रतिशत अंक, दिव्यम शरद और कोमल शर्मा 94.8 प्रतिशत, शिवांकुर घई 94.4 प्रतिशत, रिया और सुखमनप्रीत कौर 94.2 प्रतिशत, अलीशा 94 प्रतिशत तमन्ना ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। राघव शर्मा ने 92.6 प्रतिशत, मुस्कान कैली ने 92.2 प्रतिशत, सौरव कुमार ने 92.2 प्रतिशत, मानसी ने 92 प्रतिशत, मनप्रीत कौर ने 91.8 प्रतिशत अंक तान्या ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। कामर्स स्ट्रीम की छात्रा अदिति और गुरनूर कौर 94.6 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर रहीं, इनके बाद हरलीन कौर ने 94.4 प्रतिशत अंक, निशा ने 94 प्रतिशत अंक, तनीषा ने 93.4 प्रतिशत अंक, उपिदरजीत कौर ने 91.8 प्रतिशत अंक, गगनदीप कौर ने 91.6 प्रतिशत अंक, दीपशिखा ने 90.8 प्रतिशत अंक और शीनम अग्रवाल ने 90.8 प्रतिशत अंक लेने का गौरव प्राप्त किया। ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम में बॉबिन ने 94 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, दीपिका शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक, गगनप्रीत कौर ने 90.8 प्रतिशत अंक और फेयरी ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।

वोकेशनल स्ट्रीम में हिमानी सीकरी और रीत ने 95 प्रतिशत अंक से पहला स्थान तथा मुस्कान संदीला ने प्रतिशत अंक, जसलीन कौर रगबोत्रा ने 92 प्रतिशत अंक, हरलीन भाटिया ने 90.8 प्रतिशत अंक, मिस गगनदीप कौर ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। स्कूल के 138 छात्रों ने अंग्रेजी में 90 और उससे अधिक अंक हासिल किए। वहीं पेंटिग में 87, बिजनेस स्टडीज में 40, फूड न्यूट्रिशियन एंड डायटेटिक्स में 24, इकोनामिक्स में 23, केमिस्ट्री में 18, गणित में 14, फिजिक्स में 12 छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल पीके ढिल्लों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए सभी अध्यापकों को और छात्रों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी