जिले में कुल 1230 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में वीरवार को 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 208 मजदूरों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:19 PM (IST)
जिले में कुल 1230 लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में कुल 1230 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में वीरवार को 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 208 मजदूरों को वैक्सीन लगाई गई। सीनियर सिटीजन को पहली डोज में 217 और दूसरी डोज में 218 को टीका लगा। वीरवार को कुल 1230 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 45 से लेकर 60 वर्ष तक के 101 लोगों को पहली डोज और 239 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इससे वैक्सीन लगाने वालों की कुल संख्या 117295 तक पहुंच गई है। जहां इतने लोगों को लगी वैक्सीन

-सिविल अस्पताल-169

-फगवाड़ा-270

-सुल्तानपुर लोधी-109

-टिब्बा-70

-काला संघिया-40

-बेगोवाल-40

-भुलत्थ-30

-ढिलवां-20

-फत्तूढींगा-10

-पांछटा-40

-आरसीएफ-71

-सुरखपुर-21

-डडविडी-10

-परमजीतपुर 20

-अठोली-100

-पलाही-60

-रानीपुर-20

-ईएसआइ फगवाड़ा-130

chat bot
आपका साथी