मेडिकल कैंप में 1200 लोगों की जांच कर दवाइयां दी

सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कटहैरा चौक फगवाड़ा में ?????? ???? ????? ????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:23 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:10 AM (IST)
मेडिकल कैंप में 1200 लोगों की जांच कर दवाइयां दी
मेडिकल कैंप में 1200 लोगों की जांच कर दवाइयां दी

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कटहैरा चौक फगवाड़ा में लायंस क्लब फगवाड़ा रायल की ओर से क्लब प्रधान रायल सुशील कुमार के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप रायल सोसायटी आफ होम्योपैथी फगवाड़ा के सहयोग के लगाया गया। कैंप प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन चमन लाल शर्मा थे। कैंप का शुभारंभ विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की ओर से किया। इस मौके पर उनके साथ पार्षद जतिंदर वरमानी, पार्षद रामपाल उप्पल, पार्षद विक्की सूद, समाजसेवी विनोद वरमानी, पीपीसीसी सचिव नरेश भारद्वाज विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कैंप के दौरान 1200 लोगों को डेंगू से बचाव के लिए फ्री दवाइयां दी गई। वहीं इस मौके पर इस से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। रायल सोसायटी आफ होम्योपैथी के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि डेंगू के बचाव के लिए पानी को एकत्रित नहीं होना देना चाहिए। वहीं, विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल क्लब की ओर से किए जा रहे समाजसेवी कार्यो के लिए प्रशंसा की। इस मौके पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन राजकुमार जलोटा, प्रधान बाल कृष्ण बधवा, महासचिव गोपाल चोपड़ा, उपप्रधान राजेश जलोटा, अशोक बधवा, अश्वनी शर्मा की ओर से विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब फगवाड़ा रायल के पूर्व प्रेसिडेंट लायन मनजीत सिंह मक्कड़, प्रितपाल सिंह, वरिदर ढींगरा, गौरव बब्बर, केएस सैंबी, निरजंन दास व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी