कैंप में 120 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

फगवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:00 PM (IST)
कैंप में 120 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 120 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोतरा के प्रयत्न व पंजाब प्रदेश धार्मिक समिति और प्रेम नगर सेवा सोसायटी के सहयोग से सिविल अस्पताल फगवाड़ा द्वारा फ्री कोरोना टीकाकरण कैंप काशी महादेव कालेश्वर शिव मंदिर खेड़ा रोड फगवाड़ा में लगाया गया। कैंप का शुभारंभ पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने करवाया तथा प्रथम डोज तृप्ति देवी को दी गई। टीकाकरण टीम की इंचार्ज मोनिका की तरफ से भेजी टीम की प्रमुख दलवीर कौर ने रामगढि़या नर्सिंग कालेज के संदीप कुमार, गीतांजली और मनिन्द्र कौर के सहयोग से 120 लोगों कोविड वैक्सीन का टीका लगाया। मलकीयत सिंह रघबोतरा ने बताया कि 100 टीके कोविशील्ड जबकि 20 टीके कोवैक्सीन के लगाए गए हैं। पंजाब प्रदेश धार्मिक समिति के प्रधान मनीष कनौजिया ने नागरिकों के लिए रिफ्रैशमेंट का प्रबंध किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें कोरोना महामारी के खात्मे के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि हमारा शहर कोरोना मुक्त हो सके। कैंप में प्रेम नगर सेवा सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा, सचिव सुरिन्दर पाल, एससी चावला, विश्वामित्र शर्मा, मोहन लाल तनेजा और राजकुमार कनौजिया का भी विशेष सहयोग रहा।

पलाही गेट में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के निर्देशों पर सेहत विभाग की ओर से पंजाब एकता वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से प्रधान जसबीर सिंह माही के नेतृत्व में पलाही गेट में स्थित गुरु रविदास गुरूद्वारा साहिब में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान 150 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जसबीर माही ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के मकसद प्रदेश सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 18 से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन लगाई है वह पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना रोजाना का काम सामान्य दिनों की तरह ही कर रहे है। उन्होंने कहा विधायक के निर्देशों पर सेहत विभाग की ओर से पूरे फगवाड़ा में वैक्सीनेशन कैंप लगातार लगाए जा रहे और आने वाले समय में इस प्रकार के कैंप जारी रहेंगे। जसबीर माही ने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालना करने की अपील की तथा वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने के लिए सेहत विभाग का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गुरमीत सिंह, विशाल शर्मा, करन, कपिल, राजू, मनी, सोनू, बंटी, बलजीत, राज कुमार, रूप लाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी