कैंप में 110 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

भारत विकास परिषद फगवाड़ा के सदस्यों ने फगवाड़ा के मोहल्ला भगतपुरा में टीकाकरण कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:57 PM (IST)
कैंप में 110 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
कैंप में 110 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : भारत विकास परिषद फगवाड़ा व सनातन धर्म मंदिर कमेटी की ओर से सेहत विभाग के सहयोग से शिव मंदिर भगतपुरा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। भारत विकास परिषद फगवाड़ा के प्रधान राकेश गुप्ता और मंदिर कमेटी के प्रधान संतोख सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। हरजिदर गोगना ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन कारगर है। हम सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए क्योंकि कोरोना से बचने का यही एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में हर किसी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए तथा वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला सेहत विभाग ने शहर में शानदार तरीके से वैक्सीनेशन का प्रबंध किया हुआ है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके इसलिए समाजसेवी संस्थाओं से लेकर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह कार्य सराहनीय है और लोगों को भी इसका फायदा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन को लेकर अफवाहों से दूर रहना चाहिए। देश में बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कैंप में उपस्थित गण्यमान्य लोगों तथा सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. विजय शर्मा, संतोख सिंह, दलबीर कौर, मनप्रीत कौर, अश्वनी शर्मा, रविदर गुलाटी, राकेश अग्रवाल, पंकज छाबड़ा, प्रमोद गुप्ता, प्रितपाल कौर तुली, गुरदीप सिंह तुली, अमरजीत सहदेव, तिलक राज, जतिदर अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी