शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्रित

फगवाड़ा के गुरु हरगोबिंद नगर में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 09:50 PM (IST)
शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विश्व हिदू संघ एवं शिवसेना (अखंड भारत) की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता की देख रेख मेंगुरु हरगोबिद नगर स्थित ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में 11 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। समाज सेवक मलकीत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि व्यक्ति जब अपनी इच्छा से बिना किसी आर्थिक लाभ के रक्त देता है तो उसे स्वैच्छिक रक्तदान कहते हैं। अजय मेहता ने कहा कि समाज में अभी भी यह भ्रांतियां हैं कि रक्त देने से शरीर में कोई कमी होती है। रक्तदान करने के मात्र 24 घंटों में शरीर दोबारा उतना खून निर्मित कर लेता है जितना रक्त दानी के शरीर से निकाला जाता है। इससे शरीर को किसी तरह की कमजोरी नहीं आती। इस मौके पर अभिषेक मेहता ने पहली बार रक्त दान किया। अनिल गोयल ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त अनेक संक्रमण से मुक्त होता है। इसलिए रक्त हमेशा मंजूरशुदा ब्लड बैंक से ही लेना चाहिए। रमन नेहरा ने सभी को रक्त दान के लिए प्रेरित किया और कहा कि सरकार के अधिकृत ब्लड बैंक में जिस तरह रक्त फ्री में लोगों द्वारा दान किया जाता है, उसी तरह जरूरतमंद मरीजों को यह रक्त फ्री में ही दिया जाता है। जो थोड़े बहुत पैसे ब्लड बैंक की ओर से लिए जाते हैं वह केवल खून के टेस्ट की फीस और थैली की कीमत होती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि सभी तरह की भ्रांतियों से निकल कर अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करें ताकि अधिक से अधिक मरीजों की जिदगी बचाई जा सके। ब्लड बैंक अधिकारियों की ओर से रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर शिवसेना अखंड भारत के संगठन मंत्री गौरव कौड़ा, विश्व हिदू संघ के देहाती प्रधान जतिदर कौशल, राजेश कुमार, अभिषेक मेहता, गगनदीप, अमन, हरविद्र सिंह, सुमित कौशल, मनिदर सिंह, हरदयाल सिंह तथा जोगिदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी